जयपुर. पंचायत राज चुनाव (Panchayati Raj Election 2020) को लेकर बीजेपी द्वारा कांग्रेस के खिलाफ जारी किए गए ब्लैक पेपर पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratapsinga Khachariyavas) के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा है कि प्रताप सिंह मुद्दों पर बात ना करके, मुद्दों से भटककर आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता खुद पार्टी में आत्मचिंतन की सलाह दे चुके हैं. ऐसे में खाचरियावास भी भाजपा पर आरोप लगाने की बजाय कांग्रेस में आत्मचिंतन करें. दाधीच ने कहा कि जयपुर में कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है और नगर निगम चुनाव के परिणाम इस बात को साबित करते हैं.
यह भी पढ़ें: पंचायती राज चुनाव को लेकर BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर 'कांग्रेस का काला चिट्ठा'...मेघवाल ने लगाए ये आरोप
मुकेश दाधीच के अनुसार जयपुर के 250 वार्डों में से 141 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने शांति धारीवाल फार्मूले के आधार पर भले ही तकनीकी रूप से अधिक नगर निगमों पर कब्जा कर लिया हो, लेकिन मौजूदा परिणाम बता रहे हैं कि कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुकी है. प्रताप सिंह खाचरियावास भाजपा पर काले कारनामे करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन खाचरियावास इस प्रकार की बात ना करें तो ही ठीक है. क्योंकि जिस प्रकार के काले कारनामे पिछले दिनों हुए वो सबके सामने हैं. एसीबी की कौन सी फाइल कहां दबी हुई है ये किसी से छुपा हुआ नहीं है.
यह भी पढ़ें: भाजपा कितना भी षड्यंत्र कर ले...सरकार का बाल भी बांका नहीं कर पाएगी : खाचरियावास
गौरतलब है कि बीजेपी ने पंचायत राज चुनाव को लेकर कांग्रेस के खिलाफ जो ब्लैक पेपर जारी किया था उस पर पलटवार करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा था कि भाजपा नेताओं के बोल भी काले हैं और उनके चेहरा भी काला है, जो हाथ का निशान ब्लैक पेपर में उल्टा दिखाया है. यह भाजपा पर ही उल्टा पड़ेगा. खाचरियावास ने यह भी कहा था कि जो आरोप भाजपा ने इस ब्लैक पेपर में लगाया है वह झूठे हैं और जनता इसका जवाब भी इन चुनावों में जरूर देगी.