जयपुर. महापौर विष्णु लाटा ने बुधवार को एक बार फिर नगर निगम मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थिति जांचने पर 200 कर्मचारी और 21 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए.
वहीं अधिकतर कर्मचारी कार्यालय समय के बाद निगम मुख्यालय पहुंचे. इस संबंध में विष्णु लाटा ने संबंधित अधिकारी को अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं कार्यालय में देरी से आने वालों का आकस्मिक अवकाश दर्ज कर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं.
पढ़ेंः जयपुर: 50 साल पुराने परकोटे के बिल्डिंग बायलॉज बदलने जा रही सरकार
इसके साथ ही अनुपस्थित रहे कर्मचारियों पर किस तरह की कार्रवाई की गई, उसे आगामी 3 दिन में अवगत कराने को लेकर भी निर्देशित किया गया है. बता दें कि इससे पहले 13 सितंबर को भी महापौर ने औचक निरीक्षण किया था. इसमें अनुपस्थित पाए गए 264 अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण "बताओ नोटिस" जारी किया गया था.