ETV Bharat / state

International Yoga Day 2023 : शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास, जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा - विश्व योग दिवस जयपुर में

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर आज राजधानी जयपुर के एसएमएस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में शंखनाद और गायत्री नैनो यज्ञ के साथ योगाभ्यास की शुरुआत हुई. जिसमें शहर के खास से लेकर आमजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास
शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 9:57 AM IST

जयपुर में शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास

जयपुर. विश्व योग दिवस पर राजधानी जयपुर के एसएमएस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में शंखनाद और गायत्री नैनो यज्ञ के साथ योगाभ्यास की शुरुआत हुई. जिसमें शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यहां योग गुरुओं के निर्देशन में प्राणायाम, अर्ध-कटिचक्रासन, भुजंगासन, शवासन, वज्रासन, बद्ध-कोणासन, और वृक्षासन जैसे योग कराए गए. इस दौरान युवाओं ने मलखंब का प्रदर्शन भी किया. शहरवासी पार्क या फिर घर में नियमित योगाभ्यास करें इस नजरिए से उन्हें योगा मैट भी वितरित किए गए.

शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास
शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास

हर आंगन योग हर घर निरोग थीम पर 1 जून से शुरू हुए इस योग महोत्सव का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विशाल कार्यक्रम हुआ. इस दौरान योगाभ्यास में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि योग सदियों से भारत का अभिन्न अंग रहा है. आज उसको अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है. दुनिया आज योग कर रही है और ये पश्चिमी देश थे, जिन्होंने योग के महत्व को जाना और अपनाया. लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पहचान दिलवाई. उन्होंने कहा कि जिस शारीरिक अंग का इस्तेमाल नहीं करते वो धीरे-धीरे खत्म हो जाता है, शरीर की लचक और मूवमेंट नहीं करते इसलिए शरीर के काम करने की काबिलियत खत्म होती जाती हैं. उससे बीमारी आनी शुरू हो जाती हैं.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर युवाओं ने मलखंब का किया प्रदर्शन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर युवाओं ने मलखंब का किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया. जिससे बच्चों को बीमारियां ना लगे. स्वस्थ रहेगा तो दवाइयों पर खर्चा नहीं होगा और अगर हर भारतीय व्यक्ति योग और वर्जिश करना शुरू करेगा तो वो स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ रहेगा तो उसकी प्रोडक्टिविटी बेहतर रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया में आज हर छठा व्यक्ति भारतीय है, तो यदि भारतीय स्वस्थ हो जाएंगे तो दुनिया स्वस्थ हो जाएगी. आज भारत का परचम हर तरह से दुनिया पर लहरा रहा है, इसलिए दायित्व बनता है कि एक जीवन मिला है, उस जीवन में शरीर, मन, दिमाग को हर तरह से स्वस्थ रखें.

पढ़ें International Yoga Day 2023 : सात समंदर पार जयपुर के अनुज सीखा रहा योग के गुर, आसन देख आप भी रह जाएंगे दंग

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का व्यक्तित्व और जिस तरह से वो एक मजबूत राष्ट्र तैयार कर रहे हैं उसे दुनिया पहचान रही है. आज दुनिया के सबसे मजबूत राष्ट्र में भारत को माना जा रहा है. आज जब दुनिया के हर फैसले में भारत का ओपिनियन महत्वपूर्ण हो जाता है. आज भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका की भूमि पर हैं, और वहां पर दूसरी बार ज्वाइंट सेशन ऑफ़ कांग्रेस को एड्रेस करेंगे. ऐसे दुनिया में बहुत कम लोग हैं, जिनको अमेरिका ने दो बार ज्वाइंट सेशन एड्रेस करने के लिए आमंत्रित किया हो.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नार्थ ईस्ट के अंदर जो इनसरजेंशी (विद्रोह) का ज्वलंत माहौल है वो 6 दशकों से है. ये मोदी सरकार का कमाल है कि काफी हद तक नॉर्थ ईस्ट शांतिपूर्ण हो गया है. वहां विकास हो रहा है. लगातार केंद्रीय मंत्री और विभाग वहां पहुंच रहे हैं. अभी जो मसला है वो पिछले 9 साल में पहली बार भड़का है. यानी कि 9 साल पूरी तरह शांति थी. लेकिन 6 दशक तक जब कांग्रेस का शासन था, उन्होंने भड़काने का ही काम किया और पूरा नॉर्थ ईस्ट जल रहा था. हर तरह की वहां पर इनसरजेंशी और टेररिज्म हो रहा था. जो पड़ोसी देश खुलकर नॉर्थ ईस्ट में टेररिज्म को बढ़ावा भी दे रहे थे. लेकिन पिछले 9 साल में शांति बनी रही और अभी जो हालात हैं, उन्हें नियंत्रण में ले लिया गया है.

वहीं ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि योग शब्द से ही स्पष्ट है जोड़ना और जो जयपुर शहर से प्यार करता है, वो सभी एसएमएस स्पोर्ट्स कांपलेक्स में जुड़े हैं. यहां जनप्रतिनिधि, अधिकारी, तमाम योग संस्थाएं पहुंची हैं. जयपुर में 1 जून से 21 जून तक योग महोत्सव मनाया और इस यात्रा में क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग समिति, योगा पीठ संस्थान से योगाचार्यों ने योगाभ्यास कराया. उन्होंने कहा कि जयपुर की सुरक्षा के लिए, विश्व निर्माण, राष्ट्र निर्माण और वसुदेव कुटुंबकम की भावना का शंखनाद हो चुका है. 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब तक योग से नहीं जुड़े हो तो ये सबसे अच्छा माध्यम है कि आप योग से जुड़ जाइए. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरा विश्व योग कर रहा है. यहां भी योग महोत्सव मना रहे हैं, और जहां भी उत्सव होता है, वहां सुख, शांति, प्रसन्नता होती है.

जयपुर में शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास

जयपुर. विश्व योग दिवस पर राजधानी जयपुर के एसएमएस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में शंखनाद और गायत्री नैनो यज्ञ के साथ योगाभ्यास की शुरुआत हुई. जिसमें शहर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यहां योग गुरुओं के निर्देशन में प्राणायाम, अर्ध-कटिचक्रासन, भुजंगासन, शवासन, वज्रासन, बद्ध-कोणासन, और वृक्षासन जैसे योग कराए गए. इस दौरान युवाओं ने मलखंब का प्रदर्शन भी किया. शहरवासी पार्क या फिर घर में नियमित योगाभ्यास करें इस नजरिए से उन्हें योगा मैट भी वितरित किए गए.

शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास
शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास

हर आंगन योग हर घर निरोग थीम पर 1 जून से शुरू हुए इस योग महोत्सव का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विशाल कार्यक्रम हुआ. इस दौरान योगाभ्यास में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि योग सदियों से भारत का अभिन्न अंग रहा है. आज उसको अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है. दुनिया आज योग कर रही है और ये पश्चिमी देश थे, जिन्होंने योग के महत्व को जाना और अपनाया. लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पहचान दिलवाई. उन्होंने कहा कि जिस शारीरिक अंग का इस्तेमाल नहीं करते वो धीरे-धीरे खत्म हो जाता है, शरीर की लचक और मूवमेंट नहीं करते इसलिए शरीर के काम करने की काबिलियत खत्म होती जाती हैं. उससे बीमारी आनी शुरू हो जाती हैं.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर युवाओं ने मलखंब का किया प्रदर्शन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर युवाओं ने मलखंब का किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया. जिससे बच्चों को बीमारियां ना लगे. स्वस्थ रहेगा तो दवाइयों पर खर्चा नहीं होगा और अगर हर भारतीय व्यक्ति योग और वर्जिश करना शुरू करेगा तो वो स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ रहेगा तो उसकी प्रोडक्टिविटी बेहतर रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया में आज हर छठा व्यक्ति भारतीय है, तो यदि भारतीय स्वस्थ हो जाएंगे तो दुनिया स्वस्थ हो जाएगी. आज भारत का परचम हर तरह से दुनिया पर लहरा रहा है, इसलिए दायित्व बनता है कि एक जीवन मिला है, उस जीवन में शरीर, मन, दिमाग को हर तरह से स्वस्थ रखें.

पढ़ें International Yoga Day 2023 : सात समंदर पार जयपुर के अनुज सीखा रहा योग के गुर, आसन देख आप भी रह जाएंगे दंग

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का व्यक्तित्व और जिस तरह से वो एक मजबूत राष्ट्र तैयार कर रहे हैं उसे दुनिया पहचान रही है. आज दुनिया के सबसे मजबूत राष्ट्र में भारत को माना जा रहा है. आज जब दुनिया के हर फैसले में भारत का ओपिनियन महत्वपूर्ण हो जाता है. आज भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका की भूमि पर हैं, और वहां पर दूसरी बार ज्वाइंट सेशन ऑफ़ कांग्रेस को एड्रेस करेंगे. ऐसे दुनिया में बहुत कम लोग हैं, जिनको अमेरिका ने दो बार ज्वाइंट सेशन एड्रेस करने के लिए आमंत्रित किया हो.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नार्थ ईस्ट के अंदर जो इनसरजेंशी (विद्रोह) का ज्वलंत माहौल है वो 6 दशकों से है. ये मोदी सरकार का कमाल है कि काफी हद तक नॉर्थ ईस्ट शांतिपूर्ण हो गया है. वहां विकास हो रहा है. लगातार केंद्रीय मंत्री और विभाग वहां पहुंच रहे हैं. अभी जो मसला है वो पिछले 9 साल में पहली बार भड़का है. यानी कि 9 साल पूरी तरह शांति थी. लेकिन 6 दशक तक जब कांग्रेस का शासन था, उन्होंने भड़काने का ही काम किया और पूरा नॉर्थ ईस्ट जल रहा था. हर तरह की वहां पर इनसरजेंशी और टेररिज्म हो रहा था. जो पड़ोसी देश खुलकर नॉर्थ ईस्ट में टेररिज्म को बढ़ावा भी दे रहे थे. लेकिन पिछले 9 साल में शांति बनी रही और अभी जो हालात हैं, उन्हें नियंत्रण में ले लिया गया है.

वहीं ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि योग शब्द से ही स्पष्ट है जोड़ना और जो जयपुर शहर से प्यार करता है, वो सभी एसएमएस स्पोर्ट्स कांपलेक्स में जुड़े हैं. यहां जनप्रतिनिधि, अधिकारी, तमाम योग संस्थाएं पहुंची हैं. जयपुर में 1 जून से 21 जून तक योग महोत्सव मनाया और इस यात्रा में क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग समिति, योगा पीठ संस्थान से योगाचार्यों ने योगाभ्यास कराया. उन्होंने कहा कि जयपुर की सुरक्षा के लिए, विश्व निर्माण, राष्ट्र निर्माण और वसुदेव कुटुंबकम की भावना का शंखनाद हो चुका है. 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब तक योग से नहीं जुड़े हो तो ये सबसे अच्छा माध्यम है कि आप योग से जुड़ जाइए. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज पूरा विश्व योग कर रहा है. यहां भी योग महोत्सव मना रहे हैं, और जहां भी उत्सव होता है, वहां सुख, शांति, प्रसन्नता होती है.

Last Updated : Jun 21, 2023, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.