ETV Bharat / state

पहली बार पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा आरयू बना चैंपियन

राजस्थान विश्वविद्यालय ने पहली बार पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (पुरूष) प्रतियोगिता की मेजबानी की और इस टूर्नामेंट में राजस्थान विश्वविद्यालय ही चैम्पियन रहा. आरयू ने कोटा विश्वविद्यालय को 65-59 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.

Jaipur University Became Champion
आरयू बना चैंपियन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 7:39 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल परिसर में 26 दिसम्बर से शुरू हुई पश्चिमी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (पुरूष) प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन राजस्थान विश्वविद्यालय में कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में कोटा विश्वविद्यालय को शिकस्त दी. मुकाबले में आरयू ने कोटा यूनिवर्सिटी को 65-59 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, मेडल जीता. प्रतियोगिता के अन्य सुपर लीग में खेले गये मैचों में स्वर्णिम गुजरात विश्वविद्यालय स्पोटर्स विश्वविद्यालय उपविजेता, कोटा विश्वविद्यालय तीसरे स्थान ओर महर्षि दयानन्द सरस्वती अजमेर ने चौथा स्थान प्राप्त किया.

टूर्नामेंट में ओलम्पियन और पदमश्री अवार्डी रहे श्रीराम सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने खेल जगत के अनुभव को सभी खिलाड़ियों के साथ साझा करते हुए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने और प्रतिभा संवारने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को अपनी असल जिन्दगी से जोड़ने और खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं, प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने खिलाड़ियो को प्रेरणा देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है. प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने भारत को 3 रनों से हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा, ऋचा घोष की 96 रन की पारी गई बेकार

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में पांच राज्यों की 119 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 1800 से ज्यादा खिलाड़ी कोच और मैनेजर शामिल रहे. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ओलंपियन और विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया था. प्रतियोगिता में कुल 118 मैच खेले गए.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के खेल परिसर में 26 दिसम्बर से शुरू हुई पश्चिमी क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल (पुरूष) प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ. इस टूर्नामेंट के आखिरी दिन राजस्थान विश्वविद्यालय में कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में कोटा विश्वविद्यालय को शिकस्त दी. मुकाबले में आरयू ने कोटा यूनिवर्सिटी को 65-59 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, मेडल जीता. प्रतियोगिता के अन्य सुपर लीग में खेले गये मैचों में स्वर्णिम गुजरात विश्वविद्यालय स्पोटर्स विश्वविद्यालय उपविजेता, कोटा विश्वविद्यालय तीसरे स्थान ओर महर्षि दयानन्द सरस्वती अजमेर ने चौथा स्थान प्राप्त किया.

टूर्नामेंट में ओलम्पियन और पदमश्री अवार्डी रहे श्रीराम सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने खेल जगत के अनुभव को सभी खिलाड़ियों के साथ साझा करते हुए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने और प्रतिभा संवारने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को अपनी असल जिन्दगी से जोड़ने और खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं, प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने खिलाड़ियो को प्रेरणा देते हुए कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है. प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने भारत को 3 रनों से हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा, ऋचा घोष की 96 रन की पारी गई बेकार

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में पांच राज्यों की 119 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 1800 से ज्यादा खिलाड़ी कोच और मैनेजर शामिल रहे. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ओलंपियन और विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया था. प्रतियोगिता में कुल 118 मैच खेले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.