ETV Bharat / state

जयपुर में मनाई जा रही ईद, चांद देखकर मासूम बच्चियों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए मांगी दुआ

author img

By

Published : May 25, 2020, 9:20 AM IST

रविवार को ईद का चांद नजर आ गया. इसके बाद सोमवार को पूरे देश में लॉकडाउन की पालना करते हुए ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. जयपुर के झोटवाड़ा में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार की 2 मासूम बच्चियों ने ईदा का चांद देखकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुआ मांगी है.

Innocent girls in Jaipur, ईद-उल-फितर, जयपुर न्यूज़
जयपुर में ईद का चांद देखकर मासूम बच्चियों ने मांगी दुआएं

जयपुर. कोरोना के कहर के बीच इस बार रमजान का पाक महीना भी गुजर गया और रविवार को ईद का चांद नजर आया. इसके बाद सोमवार को पूरे देश में लॉकडाउन की पालना करते हुए ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है.

पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत

जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान का 30 वां रोजा पूरा करके घरों की छतों से ईद के चांद का दीदार किया और एक दूसरे को अलविदा रमजान कहते हुए ईद की मुबारकबाद दी. वहीं, झोटवाड़ा के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार की 2 मासूम बच्चियों ( फलक खान और हलीमा खान) ने चेहरे पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए ईद का चांद देखा. दोनों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुआएं मांगी और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.


मस्जिदों में चुनिंदा लोग ही अदा कर रहे नमाज
सोमवार को पूरे देश में ईद का पर्व मनाया जा रहा है. लेकिन, लॉकडाउन के चलते करीब 155 साल में पहली बार ईद की नमाज जामा मस्जिद में अदा नहीं हो रही है. दिल्ली रोड स्थित ईदगाह, चारदरवाजा स्थित मौलाना जियाउद्दीन साहब की दरगाह, घाटगेट स्थित मिस्कीन शाह और संसार चंद्र रोड स्थित दरगाह हजरत मीर कुर्बान अली सहित अन्य जगहों पर सामूहिक नमाज अदा नहीं हो रही है. यहां सिर्फ चुनिंदा लोग ही नमाज अदा कर रहे हैं.

पढ़ें: जयपुर पुलिस के 4 कमांडो Corona संक्रमित, अब तक 13 पुलिसकर्मी हो चुके Corona Infected

जयपुर में ईद पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम
राजधानी जयपुर में ईद पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि लॉकडाउन की पालना में जो पुलिस बल लगा है, वही ईद पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विशेष निगरानी भी कर रहा है. हालांकि कर्फ्यू क्षेत्र में लोगों से घरों में ही रहकर एक-दूसरे को बधाई देने का आह्वान किया गया है.

जयपुर. कोरोना के कहर के बीच इस बार रमजान का पाक महीना भी गुजर गया और रविवार को ईद का चांद नजर आया. इसके बाद सोमवार को पूरे देश में लॉकडाउन की पालना करते हुए ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है.

पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत

जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान का 30 वां रोजा पूरा करके घरों की छतों से ईद के चांद का दीदार किया और एक दूसरे को अलविदा रमजान कहते हुए ईद की मुबारकबाद दी. वहीं, झोटवाड़ा के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार की 2 मासूम बच्चियों ( फलक खान और हलीमा खान) ने चेहरे पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए ईद का चांद देखा. दोनों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुआएं मांगी और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.


मस्जिदों में चुनिंदा लोग ही अदा कर रहे नमाज
सोमवार को पूरे देश में ईद का पर्व मनाया जा रहा है. लेकिन, लॉकडाउन के चलते करीब 155 साल में पहली बार ईद की नमाज जामा मस्जिद में अदा नहीं हो रही है. दिल्ली रोड स्थित ईदगाह, चारदरवाजा स्थित मौलाना जियाउद्दीन साहब की दरगाह, घाटगेट स्थित मिस्कीन शाह और संसार चंद्र रोड स्थित दरगाह हजरत मीर कुर्बान अली सहित अन्य जगहों पर सामूहिक नमाज अदा नहीं हो रही है. यहां सिर्फ चुनिंदा लोग ही नमाज अदा कर रहे हैं.

पढ़ें: जयपुर पुलिस के 4 कमांडो Corona संक्रमित, अब तक 13 पुलिसकर्मी हो चुके Corona Infected

जयपुर में ईद पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम
राजधानी जयपुर में ईद पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि लॉकडाउन की पालना में जो पुलिस बल लगा है, वही ईद पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विशेष निगरानी भी कर रहा है. हालांकि कर्फ्यू क्षेत्र में लोगों से घरों में ही रहकर एक-दूसरे को बधाई देने का आह्वान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.