जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश भर में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन के बाद अनलॉक में धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन दुबारा वापस शुरू किया गया. हालांकि शुरुआती दौर में लोगों की आवश्यकता अनुसार स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई. इसके बाद धीरे- धीरे बाहरी राज्यों के लिए भी अब ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है.
करीब 9 महीने बाद अब जयपुर से दक्षिण राज्यों के लिए भी ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. इससे फायदा तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के यात्रियों को रेल सेवाओं की सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही दक्षिण भारत के राज्यों को जयपुर से कनेक्ट किया जाएगा. जिससे लोगों के लिए चेन्नई कोयंबटूर, एर्नाकुलम, हैदराबाद के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी. साथ ही मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों से भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी. दक्षिण भारत के राज्यों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें भी संचालित की जाएगी.
पढ़े. AMU के शताब्दी कार्यक्रम में बोले पीएम-जो देश का, वो हर देशवासी का
बता दें कि जयपुर से सिकंदराबाद और चेन्नई, अजमेर से एर्नाकुलम वाया जयपुर, जयपुर से कोयंबटूर और बांद्रा टर्मिनस के लिए ट्रेनों का संचालन होगा. स्पेशल ट्रेनों के संचालन से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जयपुर से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. जयपुर बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 23 दिसंबर से 29 जनवरी तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जयपुर से सुबह 8:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
बांद्रा टर्मिनस जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 24 दिसंबर से 30 जनवरी तक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 5:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे जयपुर पहुंचेगी. जयपुर सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 26 दिसंबर से 30 जनवरी तक शनिवार को जयपुर से रात 10:35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
यह भी पढ़े. डूंगरपुर: किताबें लेने साइकिल पर निकले दो भाईयों को मार्बल से लदे ट्रोले ने कुचला, 1 की दर्दनाक मौत
भारतीय रेलवे के अनूसार सिकंदराबाद जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक सोमवार को सिकंदराबाद से रात 9:40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6:45 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं अजमेर- एर्नाकुलम वाया जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक, एर्नाकुलम- अजमेर वाया जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 27 दिसंबर से 31 जनवरी तक जयपुर कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 22 दिसंबर से 26 जनवरी तक, कोयंबटूर- जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक, जयपुर -चेन्नई साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक और चेन्नई जयपुर स्पेशल 27 दिसंबर से 2 फरवरी तक संचालित की जाएगी. इन स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से दक्षिण भारत के कई शहरों के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.