जयपुर. राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी को लेकर जयपुर की विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जयपुर के शिप्रा पथ निवासी परमेश्वर लाल ने विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि हेमराज नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की गई है. विधायकपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके सोमवार को जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
विधायकपुरी थाना अधिकारी राजेश गौतम के मुताबिक शिप्रा पथ निवासी परमेश्वर लाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि हेमराज नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए जानबूझकर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो शेयर किया है. आरोपी ने खुद अपना इंटरव्यू का वीडियो फेसबुक पेज पर डालकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र शब्दों का उपयोग करते हुए टिप्पणियां की हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी का वीडियो 12 अप्रैल की रात को 8 बजे शेयर किया था. जिसमें अभद्र टिप्पणी के साथ धमकी भरी भाषा का भी उपयोग किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी मिलने पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
पढ़ें : जन्मदिन से 3 दिन पहले सीएम गहलोत का होर्डिंग चोरी, प्रशासन में मचा हड़कंप
विधायकपुरी थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अपमानजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर के मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.