जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर 1 नवंबर से एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से नई पार्किंग नीति शुरू कर दी थी. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर पोर्च एरिया में 3 मिनट तक ही गाड़ी खड़ी रखने का समय दिया गया था तो वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर एंट्री एग्जिट गेट भी हटा दिए गए थे.
ऐसे में 3 मिनट तक आसानी से पहुंच में वाहन खड़ा करने में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ती थी और गार्ड और वाहन मालिकों में कई बार बहस भी देखने को मिली थी. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने खबर को प्रकाशित करके इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद अब एयरपोर्ट प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए पोर्च में गाड़ी खड़ी करने का समय 3 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट का कर दिया है.
पढ़ें- भारत का 'मिनी क्यूबा', जहां हर घर में पैदा होता है बॉक्सर
बता दें कि ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को 1 नवंबर को उठाया था. जिसके बाद यात्रियों की हो रही परेशानी को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ठ कराया था. जिसके बाद अब एयरपोर्ट प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है. हालांकि, इस मुद्दे को प्रकाशित करने के बाद जयपुर कलेक्टर जगरूप यादव और जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी एयरपोर्ट अथॉरिटी से इसे लेकर बात की थी. अब पार्च एरिया में गाड़ी खड़ी करने के लिए 5 मिनट का समय मिलने से यहां आने वाले लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी.