ETV Bharat / state

खुशखबरीः एएनएम-जीएनएम और सीएचओ के पदों में बढ़ोतरी, अब 9890 पदों पर होगी भर्ती - बेरोजगारों के लिए खुशखबरी

राजस्थान में होने वाली एएनएम-जीएनएम और सीएचओ भर्ती के पदों में बढ़ोतरी की गई है. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी.

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 10:10 PM IST

जयपुर. चिकित्सा विभाग से बेरोजगारों के लिए खुशखबरी आई है. राजस्थान में होने वाली एएनएम-जीएनएम और सीएचओ की भर्ती में 2713 पदों पर बढ़ोतरी की गई है. चिकित्सा मंत्री ने सोमवार को अपनी पहली विभागीय बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. जिसके तहत अब 9890 पदों पर भर्ती होगी.

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सोमवार को विभाग की 6 घंटे मैराथन मीटिंग लेते हुए अधिकारियों से विभाग की योजनाओं, कार्यक्रम, निर्माणाधीन भवन और परियोजनाओं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, विकसित भारत संकल्प यात्रा, निःशुल्क दवा और जांच योजना, प्रधानमंत्री जन-मन कार्यक्रम, 108 - 104 एम्बुलेंस सेवा जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही विभाग के कार्मिकों और भर्तियों से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी की पहल पर संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से हासिल करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें: आरयू का 78वां स्थापना दिवस समारोह, गवर्नर बोले- उच्च शिक्षा को और विकसित करने पर देना होगा जोर

भर्तियों में बढ़ाए पदः वहीं, भर्तियों को लेकर बेरोजगारों को सौगात देते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत साल 2023 में जीएनएम (संविदा नर्स) के 1588 पदों में 750 पद बढ़ाकर 2338 पद, एएनएम ( संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के 2058 पदों में 1000 पदों को बढ़ाकर 3058 पद कर दिए गए हैं. साथ ही सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) के 3531 पदों में 963 पदों को बढ़ाकर 4494 पद कर दिए गए हैं. इस तरह पुरानी विज्ञप्ति क 7177 पदों के स्थान पर अब 9890 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव भिजवाए जाएंगे. इसके बाद जल्द ही बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा. इस दौरान गजेंद्र सिंह खींवसर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट को लोगों के जीवन से खिलवाड़ बताते हुए इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जयपुर. चिकित्सा विभाग से बेरोजगारों के लिए खुशखबरी आई है. राजस्थान में होने वाली एएनएम-जीएनएम और सीएचओ की भर्ती में 2713 पदों पर बढ़ोतरी की गई है. चिकित्सा मंत्री ने सोमवार को अपनी पहली विभागीय बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. जिसके तहत अब 9890 पदों पर भर्ती होगी.

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सोमवार को विभाग की 6 घंटे मैराथन मीटिंग लेते हुए अधिकारियों से विभाग की योजनाओं, कार्यक्रम, निर्माणाधीन भवन और परियोजनाओं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, विकसित भारत संकल्प यात्रा, निःशुल्क दवा और जांच योजना, प्रधानमंत्री जन-मन कार्यक्रम, 108 - 104 एम्बुलेंस सेवा जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही विभाग के कार्मिकों और भर्तियों से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी की पहल पर संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से हासिल करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें: आरयू का 78वां स्थापना दिवस समारोह, गवर्नर बोले- उच्च शिक्षा को और विकसित करने पर देना होगा जोर

भर्तियों में बढ़ाए पदः वहीं, भर्तियों को लेकर बेरोजगारों को सौगात देते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत साल 2023 में जीएनएम (संविदा नर्स) के 1588 पदों में 750 पद बढ़ाकर 2338 पद, एएनएम ( संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) के 2058 पदों में 1000 पदों को बढ़ाकर 3058 पद कर दिए गए हैं. साथ ही सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) के 3531 पदों में 963 पदों को बढ़ाकर 4494 पद कर दिए गए हैं. इस तरह पुरानी विज्ञप्ति क 7177 पदों के स्थान पर अब 9890 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव भिजवाए जाएंगे. इसके बाद जल्द ही बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा. इस दौरान गजेंद्र सिंह खींवसर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट को लोगों के जीवन से खिलवाड़ बताते हुए इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.