जयपुर. राजस्थान में आयकर विभाग की टीम ने होटल हाईवे किंग के ठिकानों पर छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को जयपुर, विराटनगर, बहरोड, बगरू समेत हरियाणा में होटल हाईवे किंग से जुड़े 11 ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. सात होटल एक पेट्रोल पंप आवास और कार्यालय पर छापा मारा है. इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने करोड़ों के लेन देन संबंधी दस्तावेज बरामद किया है. दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. कार्रवाई के दौरान दो करोड़ नकदी की बरामदगी हुई है. इसके अलावे भी भारी मात्रा में काली कमाईयों के उजागर होने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से होटल हाईवे किंग से जुड़े ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित कर सघन छापामारा की है. अब आयकर विभाग की टीम कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है. आयकर विभाग की जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियो के खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. करीब 11 ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग की टीम में 200 से अधिक कर्मी छापेमारी में शामिल है. कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीमें होटल हाईवे किंग समेत कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें घर में सास-बहू बना रही थी नकली दूध, विजिलेंस की टीम ने मारा छापा, जानें फिर क्या हुआ...
सूत्रों के अनुसार होटल हाईवे किंग एक नामी होटल है. आयकर विभाग को काफी समय से होटल हाईवे किंग पर भारी मात्रा में नकद लेनदेन की सूचनाएं मिल रही थी. शिकायतें मिलने के बाद शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने होटल समेत होटल से जुडे ठिकानों पर छापेमारी की. छापामारी के दौरान नगदी समेत करोड़ों रुपए के लेनदेन संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल मीडिया को अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. सूत्रों की मानें तो जांच पड़ताल पूरा होने के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.