ETV Bharat / state

प्रदेश में बजरी कारोबारी के यहां IT रेड, 21 ठिकानों पर जारी है कार्रवाई

राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग की टीमों ने शुक्रवार को एक बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की है.

Income Tax Department raids,  IT raids 21 locations
प्रदेश में बजरी कारोबारी के यहां IT रेड.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 5:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चुनावी शोर के बीच ईडी और इनकम टैक्स की कार्रवाई भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आयकर विभाग ने राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में एक बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर अघोषित आय और टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम को बजरी कारोबारी के ठिकानों पर अघोषित आय और भारी अनियमितताओं का इनपुट मिला था. शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित करके बजरी कारोबारी के यहां छापेमारी की है. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर भी सर्च कर रही है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ेंः राजस्थान में एक बार फिर ED की दस्तक, गहलोत सरकार के अधिकारी और मंत्री के दफ्तर पर कसा शिकंजा

21 ठिकानों पर कार्रवाईः आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग ने प्रदेश भर में 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई के तहत जयपुर में 17 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इसके अलावा कुचामन में तीन और अजमेर में एक ठिकाने पर कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग ने कुछ अन्य ग्रुप पर भी छापेमारी की है. इस ग्रुप के पास बनास नदी समेत पूरे राजस्थान में बजरी का ठेका है. आयकर विभाग की टीमें बजरी कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. आयकर विभाग की जांच में अघोषित आय के साथ ही बेनामी संपत्तियो के राज खुलने की भी संभावना है. करीब 100 से अधिक आयकर विभाग के कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल हैं. कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया.

जयपुर. राजस्थान में चुनावी शोर के बीच ईडी और इनकम टैक्स की कार्रवाई भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आयकर विभाग ने राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में एक बजरी कारोबारी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर अघोषित आय और टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम को बजरी कारोबारी के ठिकानों पर अघोषित आय और भारी अनियमितताओं का इनपुट मिला था. शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित करके बजरी कारोबारी के यहां छापेमारी की है. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर भी सर्च कर रही है. आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ेंः राजस्थान में एक बार फिर ED की दस्तक, गहलोत सरकार के अधिकारी और मंत्री के दफ्तर पर कसा शिकंजा

21 ठिकानों पर कार्रवाईः आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग ने प्रदेश भर में 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई के तहत जयपुर में 17 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इसके अलावा कुचामन में तीन और अजमेर में एक ठिकाने पर कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग ने कुछ अन्य ग्रुप पर भी छापेमारी की है. इस ग्रुप के पास बनास नदी समेत पूरे राजस्थान में बजरी का ठेका है. आयकर विभाग की टीमें बजरी कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. आयकर विभाग की जांच में अघोषित आय के साथ ही बेनामी संपत्तियो के राज खुलने की भी संभावना है. करीब 100 से अधिक आयकर विभाग के कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल हैं. कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.