विराटनगर (जयपुर). प्रदेशभर में गुरुवार को इंदिरा रसोई की शुरुआत की गई. राजीव गांधी की जयंती पर नगरपालिका पावटा क्षेत्र में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने किया. विधायक इंद्राज गुर्जर ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत आम जनता को 8 रुपए में भोजन मिलेगा. वहीं 12 रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इस रसोई से गरीब तबके की लोगों को दोनों समय का भोजन आसानी से भोजन उपलब्ध हो सकेगा. यह योजना कोई भूखा नहीं सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
अलवर के बानसूर में इंदिरा रसोई का उद्घाटन...
बानसूर सरपंच नीता शर्मा ने फीता काटकर इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया. सरपंच ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना के तहत निर्मित भोजन की गुणवत्ता को परखा गया है तथा आगे भी समय-समय पर खाने की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी. जिससे भोजन की गुणवत्ता बनी रहे और लोगो को अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिल सके.
पढ़ें: अपनी TRP बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने 'अन्नपूर्णा रसोई' का नाम 'इंदिरा रसोई' कर दिया- सांसद जसकौर मीणा
गरीब तबके के लिए वरदान साबित होगी योजना...
अजमेर जिले के केकड़ी में इंदिरा रसोई योजना का गुरुवार को नेहरू धर्मशाला में शुभारंभ किया गया. उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने फीता काटकर सरकार की योजना का शुभारंभ किया. इंदिरा रसोई योजना के पहले दिन आगंतुक लोगों सहित गरीबों को मुफ्त में भरपेट भोजन कराया गया. उपखंड अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई गई इंदिरा रसोई योजना गरीब तबके के लोगों के लिए वरदान साबित होगी. कोई भी व्यक्ति गरीबों को भोजन कराने के लिए इस योजना में अपनी भागीदारी निभा सकता है. जिससे यहां खाना खाने वाले व्यक्ति को 8 रुपए भी नहीं देने पड़ेंगे.
खाटूश्यामजी में इंदिरा रसोई में दिया गया निशुल्क भोजन...
नगरपालिका के पुराने भवन में इंदिरा रसोई का उद्घाटन स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह चौधरी ने किया. खाटूश्यामजी कस्बे की नपा में यह व्यवस्था श्री श्याम मंदिर कमेटी की मदद से जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है. राज्य में 10 नगर निगम, 34 नगर परिषद, 169 नगर पालिका क्षेत्रों में कुल 358 इंदिरा रसोई की शुरुआत की गई है.
पढ़ें: अजमेरः इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ, संभागीय आयुक्त ने देखी व्यवस्थाएं
खंडेला और रींगस में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ...
श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. उसी उपलक्ष पर मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया है. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का संपूर्ण जीवन गरीबों और वंचितों के लिए समर्पित रहा. उपखंड अधिकारी व पालिकाध्यक्ष ने फीता काटकर इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई.
बारां के अंता में शुरू की गई इंदिरा रसोई...
अंता में इंदिरा रसोई का शुभारंभ पार्श्वनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती भाया ने किया. उन्होंने राज्य सरकार की गरीबों के प्रति सकारात्मक सोच का ही परिणाम इंदिरा रसोई को बताया. रसोई में 8 रुपए में खाना मिलेगा. सुबह और शाम दो टाइम का खाना गरीब लोग आसानी से कर सकेंगी. वहीं भाजपा कांग्रेस पर अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलने का आरोप लगा रही है.
पढ़ें: इंदिरा रसोई योजना के तहत 8 रुपए में मिलेगा गरीबों को पेट भर भोजन
टोंक में इंदिरा रसोई का शुभारंभ...
राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई इंदिरा रसोई का देवली बस स्टैंड पर फीता काट कर शुभारंभ किया गया. विधायक हरीश मीणा ने इसे गरीबों के लिए फायदेमंद योजना बताया. उन्होंने भी कम पैसे में मिलने वाले पोष्टिक भोजन की तारीफ की. इसके बाद विधायक ने प्रताप नगर आवासीय योजना में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया.
रामगढ़ उपखण्ड में गरीबों के लिए इंदिरा रसोई का उद्घाटन...
विधायक साफिया जुबैर ने रसोई का उदघाटन करने के बाद बस स्टैंड के समीप रहने वाले गाड़िया लुहार परिवारों को इंदिरा रसोई में खाना खिलाया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लिए जो प्रण लिया है कि कोई भूखा नही सोएगा, उसके अंतर्गत प्रदेश भर में इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया जा रहा है. गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था में पहले दिन का खर्चा ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी की तरफ से दिया गया.