ETV Bharat / state

ग्रेटर निगम में 313 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, महापौर ने कही ये बात - jaipur news today

आचार संहिता से पहले जयपुर के दोनों नगर निगम ने रविवार को कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. साथ ही, अन्य कई प्रोजेक्ट्स पर भी काम जारी है.

development works in jaipur Greater Corporation
ग्रेटर निगम में 313 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 12:01 AM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राजधानी के दोनों निगमों ने सड़क-सीवरेज जैसे विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. एक तरफ जहां हेरिटेज नगर निगम में अमृत 2.0 के तहत 300 करोड़ के सीवर लाइन का शिलान्यास किया गया. वहीं ग्रेटर नगर निगम में 313.35 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया गया.

ग्रेटर नगर निगम में 22 नए उद्यान, पार्षद कार्यालय, 5 ओपन जिम, इंदिरा रसोई, हाई मास्ट लाइट, सार्वजनिक शौचालय और सामुदायिक केंद्रों का लोकार्पण किया गया. इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ग्रेटर निगम के लिए ये विकास कार्य मील के पत्थर साबित होंगे. आमजन में भरोसा होगा कि ग्रेटर नगर निगम उनके विकास के लिए लगातार कर्तव्य पथ पर चल रहा है. आजादी का अमृत काल ग्रेटर निगम बोर्ड के लिए कर्तव्य काल है. उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन्हें जल्द पूरा कर नए विकास कार्यों की ओर अग्रसर होंगे.

कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर जारी है काम : उन्होंने बताया कि कुछ विजनरी प्रोजेक्ट जैसे ई-लाइब्रेरी, श्मशान में गौ-काष्ठ का उपयोग, पार्कों का विकास, ई-चार्जिंग स्टेशन जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रेटर निगम बोर्ड जिस तरह के कार्य कर रहा है, कहीं नजर न लग जाए. दूसरे नगर निगम के लोग भी यहां कार्य प्रणाली को देखने-समझने के लिए आते हैं. दूसरे डिपार्टमेंट से स्थानांतरित होकर यहां आए अधिकारी भी सकारात्मक एनर्जी महसूस करते हैं.

पढ़ें : वसुंधरा का गहलोत सरकार पर पलटवार, कहा- खजाना खाली करके जा रहे हैं, कैसे इनकी योजनाएं आगे चलेंगी ?

स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर होगी जयपुर की रैंक : उन्होंने बताया कि जल्द एसटीपी प्लांट, अमृत 2.0 के तहत 400 करोड़ का काम भी शुरू होने वाले हैं. जहां तक स्वच्छता सर्वेक्षण की बात है, पिछली बार की तुलना में इस बार ग्रेटर नगर निगम की रैंक बेहतर होगी. स्वच्छता पखवाड़े में इसका नजारा भी देखने को मिला और कुछ वार्ड तो ऐसे हैं जो पूरी तरह डिपो फ्री हो चुके हैं. महापौर ने बताया कि अभी ग्रेटर निगम क्षेत्र में करीब 50 हजार लाइट्स लगाई गई हैं. वहीं, ग्रेटर नगर निगम के कमिश्नर बाबूलाल गोयल ने बताया कि दीपावली को देखते हुए सभी जोन अधिकारियों को सुबह 10:00 बजे तक अपने क्षेत्र में दौरा कर सफाई व्यवस्था देखने के निर्देश दिए गए हैं. आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए वर्तमान संसाधनों का ही इस्तेमाल करते हुए लाइट और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. उधर, हेरिटेज नगर निगम में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने भी निगम मुख्यालय में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 300 करोड़ की लागत से बिछाई जाने वाली सीवर लाइन का शिलान्यास किया.

जयपुर. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राजधानी के दोनों निगमों ने सड़क-सीवरेज जैसे विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. एक तरफ जहां हेरिटेज नगर निगम में अमृत 2.0 के तहत 300 करोड़ के सीवर लाइन का शिलान्यास किया गया. वहीं ग्रेटर नगर निगम में 313.35 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया गया.

ग्रेटर नगर निगम में 22 नए उद्यान, पार्षद कार्यालय, 5 ओपन जिम, इंदिरा रसोई, हाई मास्ट लाइट, सार्वजनिक शौचालय और सामुदायिक केंद्रों का लोकार्पण किया गया. इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ग्रेटर निगम के लिए ये विकास कार्य मील के पत्थर साबित होंगे. आमजन में भरोसा होगा कि ग्रेटर नगर निगम उनके विकास के लिए लगातार कर्तव्य पथ पर चल रहा है. आजादी का अमृत काल ग्रेटर निगम बोर्ड के लिए कर्तव्य काल है. उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन्हें जल्द पूरा कर नए विकास कार्यों की ओर अग्रसर होंगे.

कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर जारी है काम : उन्होंने बताया कि कुछ विजनरी प्रोजेक्ट जैसे ई-लाइब्रेरी, श्मशान में गौ-काष्ठ का उपयोग, पार्कों का विकास, ई-चार्जिंग स्टेशन जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रेटर निगम बोर्ड जिस तरह के कार्य कर रहा है, कहीं नजर न लग जाए. दूसरे नगर निगम के लोग भी यहां कार्य प्रणाली को देखने-समझने के लिए आते हैं. दूसरे डिपार्टमेंट से स्थानांतरित होकर यहां आए अधिकारी भी सकारात्मक एनर्जी महसूस करते हैं.

पढ़ें : वसुंधरा का गहलोत सरकार पर पलटवार, कहा- खजाना खाली करके जा रहे हैं, कैसे इनकी योजनाएं आगे चलेंगी ?

स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर होगी जयपुर की रैंक : उन्होंने बताया कि जल्द एसटीपी प्लांट, अमृत 2.0 के तहत 400 करोड़ का काम भी शुरू होने वाले हैं. जहां तक स्वच्छता सर्वेक्षण की बात है, पिछली बार की तुलना में इस बार ग्रेटर नगर निगम की रैंक बेहतर होगी. स्वच्छता पखवाड़े में इसका नजारा भी देखने को मिला और कुछ वार्ड तो ऐसे हैं जो पूरी तरह डिपो फ्री हो चुके हैं. महापौर ने बताया कि अभी ग्रेटर निगम क्षेत्र में करीब 50 हजार लाइट्स लगाई गई हैं. वहीं, ग्रेटर नगर निगम के कमिश्नर बाबूलाल गोयल ने बताया कि दीपावली को देखते हुए सभी जोन अधिकारियों को सुबह 10:00 बजे तक अपने क्षेत्र में दौरा कर सफाई व्यवस्था देखने के निर्देश दिए गए हैं. आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए वर्तमान संसाधनों का ही इस्तेमाल करते हुए लाइट और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. उधर, हेरिटेज नगर निगम में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने भी निगम मुख्यालय में अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 300 करोड़ की लागत से बिछाई जाने वाली सीवर लाइन का शिलान्यास किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.