जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की स्नातक पूरक परीक्षा 2019, 31 जुलाई से शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि विवि की पूरक परीक्षा 31 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगी. करीब 15 से 16 हजार अभ्यार्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ये परीक्षा बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए और बीबीए पाठ्यक्रम की होगी.
जानिए कहां-कहां होंगी परीक्षाएं
- अलवर जिले की परीक्षा न्यू गवर्मेंट आर्ट्स कॉलेज में होगी
- भरतपुर जिले की परीक्षा एमएसजी कॉलेज में होगी
- धौलपुर जिले की परीक्षा गवर्मेंट कॉलेज में होगी
- झुंझुनू जिले की परीक्षा गवर्मेंट कॉलेज में होगी
- सीकर जिले की परीक्षा शेखावटी कॉलेज में होगी
- बीएससी बीकॉम दौसा जिले की परीक्षा लेट पंडित नवल किशोर शर्मा गवर्मेंट साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में होगी
- वहीं बीए की परीक्षा दौसा जिले की परीक्षा गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में होगी
- जयपुर जिले की परीक्षा महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, एसएस जैन सुबोध गर्ल्स कॉलेज, श्री भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय, राजस्थान कॉलेज, श्री भवानी निकेतन कॉलेज बॉयज, जयपुर में होगी. डेफ एंड ब्लाइंड स्टूडेंट्स की परीक्षा गवर्मेंट कॉलेज जयपुर में होगी.