जयपुर. राजस्थान प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है, तो वहीं आसमान भी अब आग बरसने लग गया है. लेकिन गुलाबी नगरी का तापमान 42 के पार नहीं हो रहा है. वहीं पिछले 5 साल में तापमान 45 डिग्री से कम नहीं हुआ करता था.
इस बार गुलाबी नगरी का तापमान 42 डिग्री है. ऐसे में राजस्थान प्रदेश में हर दूसरे दिन बारिश का दौर भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते मंगलवार को राजस्थान प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने से तापमान में भी 2 डिग्री तक गिरावट नजर आई है.
ऐसे में मौसम विभाग की बात करें तो विभाग द्वारा एक बार फिर पूर्वानुमान लगाया है. जिसके अंतर्गत विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और धूल भरी आंधी के साथ मेघ गर्जन एवं अकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की वर्षा की भी आशंका जताई गई है. जिसके अंतर्गत प्रदेश के कई जिले आमतौर पर प्रभावित होंगे.
मंगलवार को प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
- अजमेर 40.5 डिग्री
- जयपुर 41.1 डिग्री
- कोटा 43.8 डिग्री
- डबोक 40.8 डिग्री
- बाड़मेर 41.0 डिग्री
- जैसलमेर 41.6 डिग्री
- जोधपुर 40.9 डिग्री
- बीकानेर 41.9 डिग्री
- चूरू 42.3 डिग्री
- श्रीगंगानगर 42.6 डिग्री