जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक व्यक्ति पर बजरी का ट्रक चढ़ाकर कुचलने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में व्यक्ति पर बेरहमी से ट्रक चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ट्रक के कुचलने से स्थानीय निवासी किशोर सिंह की मौत हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए ट्रक के आगे दौड़ रहा है और पीछे से ट्रक चालक बेरहमी से व्यक्ति के पीछे ट्रक दौड़ाकर उसे कुचलता हुआ आगे निकल गया. इसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद ट्रक चालक ने रास्ते में ही ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया.
दरअसल, बुधवार सुबह करधनी थाना इलाके के कनकपुरा क्षेत्र में बजरी माफियाओं का कहर देखने को मिला था. जहां अवैध बजरी की तस्करी करने वाले एक ट्रक चालक ने डंपर को व्यक्ति पर चढ़ा दिया, जिसकी मौत हो गई थी. कॉलोनी वासियों ने ट्रक चालक पर हत्या का आरोप लगाया है. कनकपुरा इलाके की गंगा विहार कॉलोनी में सुबह एक बजरी से भरा ट्रक आया और खाली होकर वापस लौटा तो कॉलोनी वासियों ने उसे रोकने की कोशिश की.
लेकिन इस दौरान ट्रक चालक ने वहां खड़े एक व्यक्ति पर ट्रक चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. मृतक किशोर सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल करधनी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.