ETV Bharat / state

पशु आहार के कट्टों के नीचे छुपा ले जा रहे थे 50 लाख की अवैध शराब, पुलिस ने ट्रक किया जब्त - शराब का जखीरा पकड़ा

शाहपुरा आबकारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब का जखीरा पकड़ा है. जब्त शराब की कीमत 50 लाख रूपए बताई जा रही है.

illegal liquor worth Rs 50 lakh seized in Jaipur
पशु आहार के कट्टों के नीचे छुपा ले जा रहे थे 50 लाख की अवैध शराब, पुलिस ने ट्रक किया जब्त
author img

By

Published : May 17, 2023, 6:44 PM IST

शाहपुरा. आबकारी पुलिस ने हाइवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. शराब तस्कर ट्रक में पशु आहार के कट्टों के नीचे केबिन बनाकर शराब छुपाकर ले जा रहे थे. हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गए. जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने ट्रक में से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 525 कॉर्टन जब्त किए हैं.

जानकारी के मुताबिक शाहपुरा आबकारी पुलिस हाइवे पर गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है. इस पर पुलिस की टीम ने घासीपुरा के पास हाइवे पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान हरियाणा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रूकवाया गया. मौके पर पुलिस को देख सकपकाए चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर भाग छूटे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए.

पढ़ेंः Illegal Liquor Smuggling : सिरोही में 1078 पेटी अवैध शराब पकड़ी, पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी खेप

पुलिस ने ट्रक को चेक किया. इस दौरान ट्रक में पशु आहार के कट्टों के नीचे बने केबिन में शराब के कार्टन रखे मिले. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को थाने लाकर खड़ा करवा दिया. ट्रक में मिले कागजातों के आधार पर ट्रक बाड़मेर इलाके का होना पाया गया है. इसके अलावा पुलिस को ट्रक से बिल्टी व चालक का लाइसेंस भी मिला है. बिल्टी पंजाब के अमृतसर से जयपुर की है.

शाहपुरा. आबकारी पुलिस ने हाइवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. शराब तस्कर ट्रक में पशु आहार के कट्टों के नीचे केबिन बनाकर शराब छुपाकर ले जा रहे थे. हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गए. जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने ट्रक में से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 525 कॉर्टन जब्त किए हैं.

जानकारी के मुताबिक शाहपुरा आबकारी पुलिस हाइवे पर गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध रूप से शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है. इस पर पुलिस की टीम ने घासीपुरा के पास हाइवे पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान हरियाणा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रूकवाया गया. मौके पर पुलिस को देख सकपकाए चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर भाग छूटे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए.

पढ़ेंः Illegal Liquor Smuggling : सिरोही में 1078 पेटी अवैध शराब पकड़ी, पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी खेप

पुलिस ने ट्रक को चेक किया. इस दौरान ट्रक में पशु आहार के कट्टों के नीचे बने केबिन में शराब के कार्टन रखे मिले. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को थाने लाकर खड़ा करवा दिया. ट्रक में मिले कागजातों के आधार पर ट्रक बाड़मेर इलाके का होना पाया गया है. इसके अलावा पुलिस को ट्रक से बिल्टी व चालक का लाइसेंस भी मिला है. बिल्टी पंजाब के अमृतसर से जयपुर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.