ETV Bharat / state

IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादी, जैसलमेर DC टीना डाबी की बहन है रिया - Riya dabi marries with manish kumar

आईएएस रिया डाबी ने महराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार संग सात फेरे लिए हैं. रिया जैसलमेर जिले की कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन है. शादी के बाद IPS मनीष कुमार का कैडर राजस्थान करने के आदेश के बाद ही दोनों की शादी सार्वजनिक हुई.

नवदंपति रिया डाबी और मनीष कुमार
नवदंपति रिया डाबी और मनीष कुमार
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 7:53 AM IST

जयपुर. सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहने वाली जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन आईएएस रिया डाबी ने शादी कर ली. रिया ने महराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार संग ब्याह रचा ली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस मनीष कुमार का कैडर महाराष्ट्र से बदल कर राजस्थान कर दिया है. एमएचए की ओर से जारी नोटिस में कैडर बदलने का कारण राजस्थान कैडर की आईएएस रिया डाबी से शादी होना बताया गया है. नोटिफिकेशन और दोनों की फोटो एक साथ सामने आने के बाद रिया डाबी को सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही है.

IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादीनवविवाहित दंपति आईएएस टीना डाबी के साथ
नवविवाहित दंपति आईएएस टीना डाबी के साथ

दोनों 2021 बैच के हैं : बता दें कि आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार दोनों ने यूपीएससी-2021 बैच के हैं. दोनों की पहले दोस्ती थी बाद में दोस्ती से ये मुलाकात प्यार में बदल गई. इसी साल अप्रैल में दोनों ने शादी कर ली थी. बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से परिवार की मंजूरी के बाद कोर्ट मैरिज की है. शादी को आधार बना कर नियमों के तहत मनीष ने कैडर चेंज का अर्जी लगाई थी जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकार करते हुए कैडर चेंज का नोटिफिकेशन 16 जून को जारी किया.

आईएएस टीना डाबी नवविवाहित दंपति रिया डाबी और मनीष कुमार के साथ
आईएएस टीना डाबी नवविवाहित दंपति रिया डाबी और मनीष कुमार के साथ

डाबी बहने आईएएस : बता दें कि रिया डाबी 2015 की यूपीएसी टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन है. टीना डाबी वर्तमान में जैसलमेर जिले की कलेक्टर हैं. रिया डाबी ने 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल अलवर में तैनात है. दोनों बहनें सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. टीना डाबी की दूसरी शादी की पहली फोटो रिया ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. आईएएस टीना डाबी की पहली शादी 2015 के बैच के सेकंड टॉपर अतहर आमिर खान से साल 2018 में लव मैरिज की थी, हालांकि दोनों की शादी दो साल से ज्यादा नहीं चली और दोनों ने आपसी सहमति से साल 2020 में जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया. इसके बाद अतहर आमिर खान कैडर बदलवाकर जम्मू कश्मीर चले गए और वहां शादी कर ली. वहीं टीना डाबी ने राजस्थान के आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी रचा ली.

डाबी बहनें आईएएस
डाबी बहनें आईएएस

पढ़ें VIDEO: जब बिहार के DM ने गाया 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी', थिरकने लगे IAS टीना डाबी के पैर

जयपुर. सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहने वाली जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन आईएएस रिया डाबी ने शादी कर ली. रिया ने महराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार संग ब्याह रचा ली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस मनीष कुमार का कैडर महाराष्ट्र से बदल कर राजस्थान कर दिया है. एमएचए की ओर से जारी नोटिस में कैडर बदलने का कारण राजस्थान कैडर की आईएएस रिया डाबी से शादी होना बताया गया है. नोटिफिकेशन और दोनों की फोटो एक साथ सामने आने के बाद रिया डाबी को सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही है.

IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादीनवविवाहित दंपति आईएएस टीना डाबी के साथ
नवविवाहित दंपति आईएएस टीना डाबी के साथ

दोनों 2021 बैच के हैं : बता दें कि आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार दोनों ने यूपीएससी-2021 बैच के हैं. दोनों की पहले दोस्ती थी बाद में दोस्ती से ये मुलाकात प्यार में बदल गई. इसी साल अप्रैल में दोनों ने शादी कर ली थी. बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से परिवार की मंजूरी के बाद कोर्ट मैरिज की है. शादी को आधार बना कर नियमों के तहत मनीष ने कैडर चेंज का अर्जी लगाई थी जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकार करते हुए कैडर चेंज का नोटिफिकेशन 16 जून को जारी किया.

आईएएस टीना डाबी नवविवाहित दंपति रिया डाबी और मनीष कुमार के साथ
आईएएस टीना डाबी नवविवाहित दंपति रिया डाबी और मनीष कुमार के साथ

डाबी बहने आईएएस : बता दें कि रिया डाबी 2015 की यूपीएसी टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन है. टीना डाबी वर्तमान में जैसलमेर जिले की कलेक्टर हैं. रिया डाबी ने 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो फिलहाल अलवर में तैनात है. दोनों बहनें सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. टीना डाबी की दूसरी शादी की पहली फोटो रिया ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. आईएएस टीना डाबी की पहली शादी 2015 के बैच के सेकंड टॉपर अतहर आमिर खान से साल 2018 में लव मैरिज की थी, हालांकि दोनों की शादी दो साल से ज्यादा नहीं चली और दोनों ने आपसी सहमति से साल 2020 में जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया. इसके बाद अतहर आमिर खान कैडर बदलवाकर जम्मू कश्मीर चले गए और वहां शादी कर ली. वहीं टीना डाबी ने राजस्थान के आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी रचा ली.

डाबी बहनें आईएएस
डाबी बहनें आईएएस

पढ़ें VIDEO: जब बिहार के DM ने गाया 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी', थिरकने लगे IAS टीना डाबी के पैर

Last Updated : Jun 19, 2023, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.