बस्सी (जयपुर). जयपुर के तूंगा थाना क्षेत्र में स्थित अणतपूरा में बैरवा की ढाणी में शुक्रवार दोपहर को तेज अंधड़ से एक मकान धराशाई हो गया. जिसमें बुजुर्ग भाई-बहन दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए है. मकान गिरने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने दोनों बुजुर्गों को बाहर निकाला.
सूचना पर तत्काल तूंगा थाना पुलिस और तूंगा 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को तत्काल सीएचसी अस्पताल में भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर आए अचानक तेज अंधड़ में एक घर धराशाई हो गया, जिसके अंदर सो रहे बुजुर्ग भाई बहन दब गए. मकान में दबे बुजुर्ग भाई-बहन की पहचान तूंगा थाना क्षेत्र के अणतपूरा के बैरवा की ढाणी निवासी कालूराम और केशर देवी के रूप में हुई है. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.
अजमेर के केकड़ी सहित आस-पास के गांवों में हुई तेज बारिश...
अजमेर के केकड़ी क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में शुक्रवार शाम को अचानक तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरु हुआ. तेज बारिश के चलते शहर की गलियों में पानी बह निकला. निचली बस्तियों में कई जगह पर तेज बारिश के चलते घुटनों तक पानी भर गया.
पढ़ें वैभव गहलोत का दावा- जयपुर में बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
क्षेत्र में दोपहर तक तेज गर्मी का दौर रहा, लेकिन शाम को अचानक आसमान में काले बादल छा गए जो कि थोड़ी देर में तेज अंधड़ के साथ तेज बारिश में तब्दील हो गए. तेज अंधड़ के साथ करीब एक घंटे तक कभी धीमी तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहा.