जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रथ से बिजली के तार टकराने के मामले में अब राज्य सरकार ने जांच कमेटी गठित कर दी है. अजमेर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में बनी यह कमेटी दो दिन में घटना के कारणों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेगी. इसके साथ ही कमेटी भविष्य में इस तरह की घटना ना हो, इसको लेकर भी अपने सुझाव देगी.
गृह विभाग के सचिव ने जारी किए आदेश : गृह प्रमुख सचिव आनंद कुमार की ओर से अजमेर संभागीय आयुक्त को पत्र लिख कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रथ से बिजली के तार कटराने के मामले में जांच कर दो दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. कमेटी मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी, साथ ही दोषियों के लिखाफ कार्रवाई करने और भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो, इसको लेकर सुझाव देने के लिए भी कहा गया है.
ये हुई थी घटना : बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन, मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. यहां वह बीजेपी के रथ में सवार थे. जब वह बिदियाद में चौपाल सभा कर परबतसर जा रहे थे, इसी दौरान परबतसर के डांकोली मोहल्ले में बीजेपी का रथ बिजली के तारों से टच हो गया. घटना में अमित शाह बाल-बाल बच गए. रथ बिजली के हाई टेंशन तार से टकरा गया. इससे तार टूट गया और स्पार्किंग हुई, साथ ही चिंगारियां भी निकलीं. गनीमत रही कि हादसे में गृहमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.