ETV Bharat / state

शीतलहर का कहर, जयपुर, कोटा व सिरोही में 7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 4:53 PM IST

जयपुर जिले में बढ़ती सर्दी को देखते हुए कलेक्टर ने नौनिहालों को राहत दी है और स्कूलों में 2 दिन का अवकाश बढ़ा (Holiday in Jaipur schools till January 7) दिया. इस तरह से अब स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा. इस संबंध में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया.

Rajasthan School Winter Holidays
जयपुर में 7 जनवरी तक रहेगा स्कूलों में अवकाश

जयपुर. जिले में लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ती सर्दी में जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्कूली बच्चों को राहत देते हुए स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश बढ़ा (Holiday in Jaipur schools till January 7) दिया है. इससे पहले स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. 8 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा. इस तरह से जयपुर जिले के स्कूलों में 3 दिन तक और बच्चों की छुट्टियां रहेगी.

पिछले दिनों अवकाश के दौरान कुछ प्राइवेट स्कूलों ने अवकाश रहते बच्चों को सर्दी में स्कूल बुला लिया था. इसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची थी. इसलिए कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्राइवेट और सरकारी स्कूल दोनों को पाबंद किया. उन्होंने कहा कि तेज सर्दी में बच्चों को स्कूल न बुलाया जाएं और आदेश की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान शिक्षकों और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा.

स्कूलों में अवकाश के लिए कलेक्टर अधिकृत: माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक गौरव अग्रवाल ने प्रदेश में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए गुरुवार को एक आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर सर्दी को देखते हुए 15 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत है. राज्य में अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर 15 जनवरी तक स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिले में संचालित समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में संचलान के समय परिवर्तन एवं विद्यार्थियों के अवकाश करने के लिए अधिकृत किया गया है. कलेक्टर अपने जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इसका निर्णय लेंगे.

पढ़ें: Weather Report: कड़ाके की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, माउंट आबू का पारा -6 डिग्री दर्ज

मौसम में बदलाव का दौर जारी: राजधानी जयपुर समेत राज्य के अन्य जगहों पर तापमान ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विभाग की मानें तो मौसम में बदलाव का दौर आने वाले 72 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. माउंट आबू, फतेहपुर, चूरू, जोबनेर और सीकर का पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज होने से खेतों में बर्फ जमी नजर आईं.

पढ़ें: माउंट आबू का तापमान -6 डिग्री पर पहुंचा, देखें Video

बता दें कि जयपुर जिले में बुधवार को तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और जयपुर के पास स्थित जोबनेर में पारा माइनस 4 डिग्री चला गया था. वहीं, माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट (Mount Abu Temperature) दर्ज की गई. बुधवार का न्यूनतम तापमान जहां 0 डिग्री था. गुरुवार को -6 डिग्री तक जमाव बिंदु के नीचे चल गया. न्यूनतम तापमान माइंस 6 डिग्री दर्ज किया गया.

कोटा व सिरोही में बढ़ाया शीतकालीन अवकाशः प्रदेश में जारी शीतलहर और तेज सर्दी के बीच कोटा और सिरोही जिले में भी जिला कलेक्टर्स ने शीतकालीन अवकाश को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है. पहले शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक के लिए थे. लेकिन सर्दी के प्रकोप को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी की गई है.

जयपुर. जिले में लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ती सर्दी में जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्कूली बच्चों को राहत देते हुए स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश बढ़ा (Holiday in Jaipur schools till January 7) दिया है. इससे पहले स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. 8 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा. इस तरह से जयपुर जिले के स्कूलों में 3 दिन तक और बच्चों की छुट्टियां रहेगी.

पिछले दिनों अवकाश के दौरान कुछ प्राइवेट स्कूलों ने अवकाश रहते बच्चों को सर्दी में स्कूल बुला लिया था. इसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची थी. इसलिए कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्राइवेट और सरकारी स्कूल दोनों को पाबंद किया. उन्होंने कहा कि तेज सर्दी में बच्चों को स्कूल न बुलाया जाएं और आदेश की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान शिक्षकों और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा.

स्कूलों में अवकाश के लिए कलेक्टर अधिकृत: माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक गौरव अग्रवाल ने प्रदेश में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए गुरुवार को एक आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर सर्दी को देखते हुए 15 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत है. राज्य में अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर 15 जनवरी तक स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिले में संचालित समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में संचलान के समय परिवर्तन एवं विद्यार्थियों के अवकाश करने के लिए अधिकृत किया गया है. कलेक्टर अपने जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इसका निर्णय लेंगे.

पढ़ें: Weather Report: कड़ाके की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, माउंट आबू का पारा -6 डिग्री दर्ज

मौसम में बदलाव का दौर जारी: राजधानी जयपुर समेत राज्य के अन्य जगहों पर तापमान ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विभाग की मानें तो मौसम में बदलाव का दौर आने वाले 72 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. माउंट आबू, फतेहपुर, चूरू, जोबनेर और सीकर का पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज होने से खेतों में बर्फ जमी नजर आईं.

पढ़ें: माउंट आबू का तापमान -6 डिग्री पर पहुंचा, देखें Video

बता दें कि जयपुर जिले में बुधवार को तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और जयपुर के पास स्थित जोबनेर में पारा माइनस 4 डिग्री चला गया था. वहीं, माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट (Mount Abu Temperature) दर्ज की गई. बुधवार का न्यूनतम तापमान जहां 0 डिग्री था. गुरुवार को -6 डिग्री तक जमाव बिंदु के नीचे चल गया. न्यूनतम तापमान माइंस 6 डिग्री दर्ज किया गया.

कोटा व सिरोही में बढ़ाया शीतकालीन अवकाशः प्रदेश में जारी शीतलहर और तेज सर्दी के बीच कोटा और सिरोही जिले में भी जिला कलेक्टर्स ने शीतकालीन अवकाश को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है. पहले शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक के लिए थे. लेकिन सर्दी के प्रकोप को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी की गई है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.