ETV Bharat / state

Holi 2023 : गोविंद देव जी मंदिर में जमकर बरसे रंग, राजभोग की झांकी में पहुंचा श्रद्धालुओं का सैलाब

गोविंद देव जी मंदिर में मंगलवार को जमकर (Color Festival in Jaipur) रंग बरसे. इस दौरान राजभोग की झांकी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. आलम ये रहा कि मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या देखकर स्थानीय प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए.

Jaipur Govind Dev Ji Mandir
गोविंद देव जी मंदिर में जमकर बरसे रंग
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 4:02 PM IST

गोविंद देव जी मंदिर में जमकर बरसे रंग...

जयपुर. राजधानी जयपुर में धूलंडी की धूम जारी है. चारों तरफ रंग और उल्लास परवान पर है. चारदिवारी से लेकर दूर दराज तक रंगों के इस पर्व का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस बीच जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देव मंदिर में भी होलिका दहन के अगले दिन जमकर रंग बरसे. यहां धूलंडी का पर्व मनाने के लिए श्रद्धालु पहुंचे और आराध्य को रंग अर्पित करके गुलाल और अबीर उड़ाते हुए नजर आए. मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या देखकर स्थानीय प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. हजारों की संख्या में गोविंद देव जी के भक्त राधा कृष्ण के विग्रह का दर्शन करने पहुंचे और प्रसाद स्वरूप गुलाल ग्रहण की.

राजभोग की झांकी में पहुंचा श्रद्धालुओं का सैलाब : गोविंद देव जी मंदिर में सजने वाली झांकियों में धूप झांकी के बाद राजभोग लगता है. इस दौरान अचानक मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में भक्तों अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए पहुंच गए. बड़ी संख्या में पहुंचे महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्गों ने इस दौरान जमकर रंग उड़ाए. भगवान के भोग स्वरूप पिचकारी में इत्र और गुलाब जल के बीच केसर के रंगों की बौछार ठाकुर जी की ओर से की गई. राजा-रानी और ठाकुर जी के हाथ में सोने-चांदी से बनी हुई पिचकारियां थीं. इससे पहले ठाकुर जी को पंचामृत से अभिषेक करवाया गया और मखाने के साथ पताशे का भोग लगाकर आरती की गई.

पढ़ें : Holi in Dungarpur : दहकते अंगारों पर चले ग्रामीण, वर्षों से चली आ रही यह 'खास' परंपरा

फाग उत्सव के रंग रहे परवान पर : जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में बीते 1 सप्ताह से फागोत्सव का दौर जारी है, जहां रोजाना देश भर से आए लोक कलाकार अपनी कला के जरिए फाल्गुन महीने की रंगों का भक्तों को लुटा रहे हैं. कभी लठमार होली, तो कभी फूलों की होली, कभी रंग गुलाल से होली खेलते हुए कलाकार लोकगीतों पर प्रस्तुति दे रहे थे. रोजाना मंदिर के प्रांगण में गायन भजन नृत्य की प्रस्तुतियां जारी रही.

गौरतलब है कि गोविंद देव मंदिर में जन्माष्टमी के बाद फाग उत्सव की धूम परवान रहती है. इस दौरान जयपुर के बाहर से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और उत्सव में भक्ति के रंगों की बीच उल्लास के साथ फाल्गुन के त्योहार को मनाते हैं. इस उत्सव में मंदिर को भी रोज आकर्षक झांकियों के द्वारा सजाया जाता है.

गोविंद देव जी मंदिर में जमकर बरसे रंग...

जयपुर. राजधानी जयपुर में धूलंडी की धूम जारी है. चारों तरफ रंग और उल्लास परवान पर है. चारदिवारी से लेकर दूर दराज तक रंगों के इस पर्व का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस बीच जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देव मंदिर में भी होलिका दहन के अगले दिन जमकर रंग बरसे. यहां धूलंडी का पर्व मनाने के लिए श्रद्धालु पहुंचे और आराध्य को रंग अर्पित करके गुलाल और अबीर उड़ाते हुए नजर आए. मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या देखकर स्थानीय प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. हजारों की संख्या में गोविंद देव जी के भक्त राधा कृष्ण के विग्रह का दर्शन करने पहुंचे और प्रसाद स्वरूप गुलाल ग्रहण की.

राजभोग की झांकी में पहुंचा श्रद्धालुओं का सैलाब : गोविंद देव जी मंदिर में सजने वाली झांकियों में धूप झांकी के बाद राजभोग लगता है. इस दौरान अचानक मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में भक्तों अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए पहुंच गए. बड़ी संख्या में पहुंचे महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्गों ने इस दौरान जमकर रंग उड़ाए. भगवान के भोग स्वरूप पिचकारी में इत्र और गुलाब जल के बीच केसर के रंगों की बौछार ठाकुर जी की ओर से की गई. राजा-रानी और ठाकुर जी के हाथ में सोने-चांदी से बनी हुई पिचकारियां थीं. इससे पहले ठाकुर जी को पंचामृत से अभिषेक करवाया गया और मखाने के साथ पताशे का भोग लगाकर आरती की गई.

पढ़ें : Holi in Dungarpur : दहकते अंगारों पर चले ग्रामीण, वर्षों से चली आ रही यह 'खास' परंपरा

फाग उत्सव के रंग रहे परवान पर : जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में बीते 1 सप्ताह से फागोत्सव का दौर जारी है, जहां रोजाना देश भर से आए लोक कलाकार अपनी कला के जरिए फाल्गुन महीने की रंगों का भक्तों को लुटा रहे हैं. कभी लठमार होली, तो कभी फूलों की होली, कभी रंग गुलाल से होली खेलते हुए कलाकार लोकगीतों पर प्रस्तुति दे रहे थे. रोजाना मंदिर के प्रांगण में गायन भजन नृत्य की प्रस्तुतियां जारी रही.

गौरतलब है कि गोविंद देव मंदिर में जन्माष्टमी के बाद फाग उत्सव की धूम परवान रहती है. इस दौरान जयपुर के बाहर से भी श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और उत्सव में भक्ति के रंगों की बीच उल्लास के साथ फाल्गुन के त्योहार को मनाते हैं. इस उत्सव में मंदिर को भी रोज आकर्षक झांकियों के द्वारा सजाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.