जयपुर. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सोमवार को सभी आवश्यक विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में पानी बिजली निगम व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. इस समीक्षा बैठक में पानी, बिजली के मुद्दे खासतौर पर छाए रहे. वहीं गौशाला को लेकर भी निर्णय किया उन्होंने कहा कि गोशाला में गायों को की गणना की जाएगी और उसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
जागरूप सिंह यादव ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि जयपुर में बिजली सुचारू रूप से दी जा रही है. वहीं जयपुर शहर में 24 घंटे बिजली दी जा रही है, तो वहीं ग्रामीण इलाकों में 20 से 22 घंटे बिजली दी जा रही है.बैठक में ग्रामीणों के एसडीओ को बिजली सप्लाई के बारे में रिपोर्ट भी तैयार करने के लिए कहा गया है. ताकि यह तय किया जाए कि बिजली ग्रामीण इलाकों में सुचारू रूप से दी जा रही है या नहीं. इसके बारे में सरपंचों और नेताओं से भी राय ली जाएगी.
नारहैड़ा विद्युत सब स्टेशन को भी जल्दी बनाने के लिए बैठक में कहा गया है. वहीं ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आने पर 72 घंटे और लाइन में फाल्ट आने पर 15 मिनट में ठीक करने के लिए निर्देश भी में दिए गए है. पानी की सप्लाई पर जागरूप सिंह ने संतुष्टि जताई है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि जयपुर शहर को 536 एमएलडी पानी दिया जा रहा है और 732 नलकूपों में से 556 नलकूप से पानी लिया जा रहा है. उन से पानी सप्लाई भी शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि जहां पीएचईडी पानी नहीं पहुंच रहा है. वहां कुओं से सहकारी समिति पानी सप्लाई कर रही है. उसके लिए जिला कलेक्टर ने कहा है कि वहां दरें नियम अनुसार तय की जाए. साथ ही अधिकारियों से कहा कि जो निजी नलकूपों से पानी सप्लाई किया जा रहा है. उसकी गुणवत्ता की जांच करा दी जाए और उनकी भी दरें नियम अनुसार हो इसका ध्यान रखा जाए.
जिला कलेक्टर निजी नलकूपों को रेगुलेट करने की प्रक्रिया अपनाने के लिए भी पीएचईडी के अधिकारियों को कहा है. जिला कलेक्टर ने गोशाला के कार्यों को कराने के लिए भी निर्देश दिए हैं और उसके लिए एक टीम भी गठित की गई है. जिसमें 5 लोग शामिल होंगे. कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में टाइम लगेगा और इस कार्य की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने सड़क, वन विभाग के अधिकारियों से भी कार्यों के बारे में जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश दिए.