ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र - Higher Education Department Rajasthan

राजधानी में कॉलेज और यूनिवर्सिटी एग्जाम कराने को लेकर UGC की गाइडलाइन पर पुनर्विचार करने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखा है. जिसमें प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण, यातायात और छात्रावास व्यवस्था का हवाला दिया गया है.

Higher Education Department Rajasthan, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 9:17 PM IST

जयपुर. UGC ने देश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अंतिम सत्र की परीक्षाएं आयोजित करना अनिवार्य किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस आदेश के बाद प्रदेश के लाखों छात्र असमंजस की स्थिति में आ गए हैं. ऐसे में अब प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखा है.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र

पत्र में यातायात सेवाओं का संचालन सामान्य नहीं होने, छात्रावास और पीजी बंद होने, यहां तक की सितंबर में अतिवृष्टि होने के अंदेशा जता सड़कों के क्षतिग्रस्त और जल मग्न की स्थिति का हवाला देते हुए, परीक्षाओं को व्यवहारिक नहीं बताया. साथ ही उन्होंने प्रदेश में इंटरनेट सेवाओं में नेटवर्क संबंधी परेशानी का हवाला देते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराना भी संभव नहीं बताया. ऐसे में उच्च शिक्षा मंत्री ने यूजीसी की गाइडलाइन पर पुनर्विचार करने की मांग रखी है.

पढ़ें- SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी

बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी किए थे, और अब केंद्र सरकार के आदेश पर राज्य सरकार दोबारा मंथन में जुटेगी. लेकिन, इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री ने परीक्षा कराना संभव नहीं होने को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख मार्गदर्शन मांगा है.

जयपुर. UGC ने देश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अंतिम सत्र की परीक्षाएं आयोजित करना अनिवार्य किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी इस आदेश के बाद प्रदेश के लाखों छात्र असमंजस की स्थिति में आ गए हैं. ऐसे में अब प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल को पत्र लिखा है.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र

पत्र में यातायात सेवाओं का संचालन सामान्य नहीं होने, छात्रावास और पीजी बंद होने, यहां तक की सितंबर में अतिवृष्टि होने के अंदेशा जता सड़कों के क्षतिग्रस्त और जल मग्न की स्थिति का हवाला देते हुए, परीक्षाओं को व्यवहारिक नहीं बताया. साथ ही उन्होंने प्रदेश में इंटरनेट सेवाओं में नेटवर्क संबंधी परेशानी का हवाला देते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराना भी संभव नहीं बताया. ऐसे में उच्च शिक्षा मंत्री ने यूजीसी की गाइडलाइन पर पुनर्विचार करने की मांग रखी है.

पढ़ें- SPECIAL: ऑनलाइन क्लास किसी के लिए सपना, तो किसी के स्वास्थ्य पर भारी

बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी किए थे, और अब केंद्र सरकार के आदेश पर राज्य सरकार दोबारा मंथन में जुटेगी. लेकिन, इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री ने परीक्षा कराना संभव नहीं होने को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख मार्गदर्शन मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.