कालवाड़ (जयपुर). थाना क्षेत्र में दोपहर करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी ने बताया कि दोपहर के करीब पीसीआर पर सूचना मिली कि माचवा हाथोज के बीच में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मौके पर थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी पहुंचे. वहीं घायल व्यक्तियों को निजी वाहन की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें कार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूछताछ में सामने आया है कि कार जयपुर से कालवाड़ की तरफ जा रही थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से कार असंतुलित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई. कालवाड़ थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा करवाया है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
झोटवाड़ा में बेकरी की दुकान में लगी आग
झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में अचानक एक बेकरी की दुकान में आग लग गई. झोटवाड़ा थाना अधिकारी आदित्य पूनिया ने बताया कि झोटवाड़ा थाना क्षेत्र के लता सर्किल के पास अचानक एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली. इस पर थाना अधिकारी ने दमकल को सूचना दी गई. वहीं थानाधिकारी आदित्य पूनिया मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया. वहीं दमकल ने मौके पर पहुंचकर बेकरी की दुकान में लगी आग पर काबू पाया है.
यह भी पढ़ें- भरतपुर : बाल विवाह के खिलाफ आयोग पहुंची नेशनल खिलाड़ी से मारपीट, पुलिस बनी मूकदर्शक
आदित्य पूनिया ने बताया कि दुकान में पड़े सिलेंडर में आग नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, तभी आग ने भयानक रूप ले लिया था. आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. वहीं दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.