ETV Bharat / state

जेवीवीएनएल की सहभागी कंपनी का हेल्पर और कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार - भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

ACB Big Action In Jaipur, एसीबी की जयपुर इकाई ने जेवीवीएनएल की सहभागी कंपनी के हेल्पर व कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

ACB Big Action In Jaipur
ACB Big Action In Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 8:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान एसीबी की जयपुर इकाई ने जेवीवीएनएल की सहभागी कंपनी के हेल्पर और कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. बुधवार को एसीबी ने कंपनी के हेल्पर बनवारी लाल पूनिया और कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमावत को गिरफ्तार किया. हेल्पर बनवारी लाल पूनिया को परिवादी से 17000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों दबोच गया. वहीं, कनिष्ठ अभियंता मौके से फरार हो गया था, जिसे एसीपी की टीम ने बाद में गिरफ्तार किया.

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक परिवादी ने कालवाड़ स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. एसीबी की जयपुर यूनिट को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि विद्युत कनेक्शन लगाने की एवज में कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमावत की ओर से 20000 रुपए की रिश्वत राशि मांग कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉ. रवि के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया गया. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी ने जेवीवीएनएल की सहभागी कंपनी के हेल्पर बनवारी लाल पूनिया को 17000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें - ACB Big Action : 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने अधिशाषी अभियंता को किया ट्रैप

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज : वहीं, कार्रवाई की भनक लगते ही कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमावत मौके से फरार हो गया. हालांकि उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉ. रवि के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान एसीबी की जयपुर इकाई ने जेवीवीएनएल की सहभागी कंपनी के हेल्पर और कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. बुधवार को एसीबी ने कंपनी के हेल्पर बनवारी लाल पूनिया और कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमावत को गिरफ्तार किया. हेल्पर बनवारी लाल पूनिया को परिवादी से 17000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों दबोच गया. वहीं, कनिष्ठ अभियंता मौके से फरार हो गया था, जिसे एसीपी की टीम ने बाद में गिरफ्तार किया.

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक परिवादी ने कालवाड़ स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. एसीबी की जयपुर यूनिट को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि विद्युत कनेक्शन लगाने की एवज में कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमावत की ओर से 20000 रुपए की रिश्वत राशि मांग कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉ. रवि के सुपरविजन में शिकायत का सत्यापन किया गया. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. एसीबी ने जेवीवीएनएल की सहभागी कंपनी के हेल्पर बनवारी लाल पूनिया को 17000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें - ACB Big Action : 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने अधिशाषी अभियंता को किया ट्रैप

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज : वहीं, कार्रवाई की भनक लगते ही कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमावत मौके से फरार हो गया. हालांकि उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी के उपमहानिरीक्षक डॉ. रवि के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.