ETV Bharat / state

राहगीर का मोबाइल छीनकर भाग रहा था चोर, हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा ने दिखाई बहादुरी, भागते चोर को पीछा कर दबोचा - जयपुर में मोबाइल और चेन स्नेचिंग

Head constable Ganesh Sharma caught the thief, राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक चोर राहगीर का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. इस दौरान बनीपार्क थाने के हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा ने बहादुरी दिखाते हुए भागते चोर को झोटवाड़ा रोड से पकड़ लिया और उसे शास्त्री नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

Head constable caught the thief
Head constable caught the thief
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 5:44 PM IST

बनीपार्क थाने में तैनात हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा

जयपुर. राजधानी जयपुर में मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन बदमाश ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शनिवार का है. राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक चोर राहगीर का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. इस दौरान बनीपार्क थाने के हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा ने बहादुरी दिखाते हुए भागते चोर को झोटवाड़ा रोड से पकड़ लिया और उसे शास्त्री नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

बनीपार्क थाने में तैनात हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को दिनदहाड़े एक चोर शास्त्री नगर थाना इलाके से एक युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. चोर झोटवाड़ा रोड से भागते हुए जा रहा था. इस दौरान बनीपार्क थाने की चेतक इलाके में गश्ती चल रही थी. नजर पड़ते ही चोर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. चोर को पड़कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें - मोबाइल चोरी गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, बरामद मोबाइल फोन्स की कीमत 16 लाख

जानें पूरा मामला : वहीं, पीड़ित ने बताया कि वह शास्त्री नगर इलाके में किसी काम से आया हुआ था. चाय की दुकान पर एक युवक खड़ा था, जिसने पहले तो कहा कि गुटखा खिला दो. गुटखा खाने के बाद युवक ने कहा कि मुझे कोई जरूरी कॉल करनी है. आपका मोबाइल दे दीजिए. पीड़ित ने मदद करने के लिए उसे अपना मोबाइल हाथ में दिया और चोर मोबाइल को लेकर रफू चक्कर हो गया. पीड़ित भी चोर के पीछे पीछे पकड़ने के लिए दौड़ा, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आया. चोर भागते हुए झोटवाड़ा रोड की तरफ आ गया. इस दौरान बनीपार्क थाने की चेतक में तैनात हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा इलाके में गश्त पर थे. नजर पड़ते ही तुरंत चोर को पकड़ लिया. चोर को रंगे हाथों पड़कर शास्त्री नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. चोर ने मोबाइल चोरी करने की वारदात स्वीकार की है. पकड़ा गया चोर शास्त्री नगर निवासी शाहरुख है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की जाएगी. गिरफ्तार किए कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. जयपुर शहर में पहले भी कहीं जगह पर मोबाइल स्नैचिंग की वारदाते हो चुकी है.

बनीपार्क थाने में तैनात हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा

जयपुर. राजधानी जयपुर में मोबाइल और चेन स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन बदमाश ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शनिवार का है. राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में एक चोर राहगीर का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. इस दौरान बनीपार्क थाने के हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा ने बहादुरी दिखाते हुए भागते चोर को झोटवाड़ा रोड से पकड़ लिया और उसे शास्त्री नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

बनीपार्क थाने में तैनात हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को दिनदहाड़े एक चोर शास्त्री नगर थाना इलाके से एक युवक का मोबाइल छीनकर भाग रहा था. चोर झोटवाड़ा रोड से भागते हुए जा रहा था. इस दौरान बनीपार्क थाने की चेतक इलाके में गश्ती चल रही थी. नजर पड़ते ही चोर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. चोर को पड़कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें - मोबाइल चोरी गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, बरामद मोबाइल फोन्स की कीमत 16 लाख

जानें पूरा मामला : वहीं, पीड़ित ने बताया कि वह शास्त्री नगर इलाके में किसी काम से आया हुआ था. चाय की दुकान पर एक युवक खड़ा था, जिसने पहले तो कहा कि गुटखा खिला दो. गुटखा खाने के बाद युवक ने कहा कि मुझे कोई जरूरी कॉल करनी है. आपका मोबाइल दे दीजिए. पीड़ित ने मदद करने के लिए उसे अपना मोबाइल हाथ में दिया और चोर मोबाइल को लेकर रफू चक्कर हो गया. पीड़ित भी चोर के पीछे पीछे पकड़ने के लिए दौड़ा, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आया. चोर भागते हुए झोटवाड़ा रोड की तरफ आ गया. इस दौरान बनीपार्क थाने की चेतक में तैनात हेड कांस्टेबल गणेश शर्मा इलाके में गश्त पर थे. नजर पड़ते ही तुरंत चोर को पकड़ लिया. चोर को रंगे हाथों पड़कर शास्त्री नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. चोर ने मोबाइल चोरी करने की वारदात स्वीकार की है. पकड़ा गया चोर शास्त्री नगर निवासी शाहरुख है.

पुलिस के मुताबिक पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की जाएगी. गिरफ्तार किए कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. जयपुर शहर में पहले भी कहीं जगह पर मोबाइल स्नैचिंग की वारदाते हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.