जयपुर. राजधानी जयपुर के बच्चे इन गर्मियों की छुट्टियों में वैदिक संस्कृति, आध्यात्मिकता और पारंपरिक मूल्यों का पाठ पढ़ेंगे. हरे कृष्ण मूवमेंट की ओर से सोमवार से बच्चों के लिए संस्कृति शिविर की शुरुआत हुई. शिविर का उद्देश्य बच्चों के आध्यात्मिक विकास, सांस्कृतिक जागरूकता और नैतिक मूल्यों का पोषण करते हुए समग्र शैक्षिक अनुभव प्रदान करना है. जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर के परिसर में आयोजित किया जा रहा है.
श्री कृष्ण बलराम मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि कल्चर कैंप जैसे कार्यक्रम बच्चों के लिए उनकी आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक प्रतिभा को उभारने के लिए विशेष उत्तम मंच है. ग्रीष्मकालीन कल्चर कैंप दो बैच में आयोजित हो रहा है. पहला बैच 15 मई से 4 जून तक और दूसरा बैच 5 जून से 25 जून तक रहेगा. शिविर के पहले दिन कल्चर कैंप किट का वितरण किया गया, जिसे बच्चों के सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है.
पढे़ं. भामाशाह की अनूठी पहल : 21 करोड़ की लागत से स्कूल भवन का निर्माण, ये होंगी सुविधाएं
उन्होंने बताया कि किट में विभिन्न शैक्षिक सामग्री शामिल हैं. इन सामग्रियों को बच्चों को वैदिक संस्कृति, आध्यात्मिकता और पारंपरिक मूल्यों की उनकी समझ का पता लगाने और उन्हें गहरा करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. शिविर का उद्घाटन करते हुए हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर ने बाल प्रतिभागियों और उनके माता-पिता का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया. आपको बता दें कि केजी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए इस कल्चर कैंप आयोजन किया जा रहा है, जिसका समय सुबह 8:30 से दोपहर 1:30 बजे तक का रखा गया है.