ETV Bharat / state

जयपुर लोकसभा सीट पर आधी आबादी ने निभाई पूरी भागीदारी, वोट प्रतिशत बढ़ाने में रहा बड़ा योगदान - PLAYED

प्रदेश में 6 मई को दूसरे चरण के मतदान संपन्न हो गए. इन चुनावों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का दबदबा रहा. 2014 की तुलना में 2019 में जयपुर शहर सीट पर 2.31 फीसदी महिलाओं ने अधिक मतदान किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव
author img

By

Published : May 10, 2019, 6:09 PM IST

जयपुर. शहर की सभी 8 सीटों पर महिलाओं ने पिछले 2014 के चुनाव के मुकाबले ज्यादा वोट किए हैं. लेकिन 5 सीटों पर महिलाओं ने पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त बनाई यानी इन 5 सीटों पर महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं के अंतर की तुलना में ज्यादा वोटिंग की. ये सीट हवामहल, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर और बगरू है. 2014 की तुलना में 2019 में जयपुर शहर सीट पर 1. 85 प्रतिशत पुरुषों ने अधिक वोट किए हैं यानी वोट करने में महिलाओं की संख्या अधिक रही. जयपुर शहर की बात की जाए तो हवामहल सीट पर 68.11 प्रतिशत महिलाओं ने यहां वोटिंग की. सिविल लाइंस में पुरुषों ने पिछले 2014 के चुनाव के मुकाबले कम वोटिंग की. जयपुर शहर सीट पर कुल मतदाता 19 लाख से ज्यादा है. जयपुर शहर में 784369 पुरुष और 665543 महिलाओं ने वोट डाले. इस तरह महिलाओं का प्रतिशत 65.86 रहा और पुरुषों का 70.13 प्रतिशत रहा. जयपुर ग्रामीण सीट की बानसूर विधानसभा में इस बार विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिशत 10 प्रतिशत बढ़ा है. कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की वोटिंग का प्रतिशत घटा है यहां पिछले चुनाव के मुकाबले 3.1 की महिलाओं ने कम वोटिंग की है. जयपुर ग्रामीण बैंक 21 लाख से ज्यादा मतदाता है यहां 5,36,365 महिलाओं और 606777 पुरुषों ने वोट किए हैं.

जयपुर लोकसभा सीट पर आधी आबादी ने निभाई पूरी भागीदारी

जयपुर शहर सीट पर महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत-
विधानसभा 2014 2019 अंतर
हवामहल 65.32 68.11 2.79
विद्याधरनगर 65.17 65.95 0.78
सिविल लाइन्स 64.90 65.32 0.42
किशनपोल 62.35 65.92 3.57
आदर्श नगर 61.29 64.42 3.13
मालवीय नगर 66.22 66.73 0.51
सांगानेर 62.73 65.05 2.32
बगरू 60.40 65.82 5.42

जयपुर शहर सीट पर पुरुष की स्थित-
विधानसभा 2014 2019 अंतर
हवामहल 70.90 72.99 2.09
विद्याधरनगर 68.07 69.34 1.27
सिविल लाइन्स 68.41 68.28 0.13
किशनपोल 70.60 71.97 1.37
आदर्श नगर 67.04 69.23 2.19
मालवीय नगर 69.50 70.05 0.55
सांगानेर 66.98 69.43 2.45
बगरू 65.98 70.53 4.55


जयपुर ग्रामीण सीट पर महिलाओं की स्थिति-
विधानसभा 2014 2019 अंतर
कोटपूतली 64.64 60.74 3.91
विराटनगर 55.70 62.33 6.63
शाहपुरा 58.25 63.12 4.87
फुलेरा 63.35 67.39 4.04
झोटवाड़ा 64.64 67.33 2.69
आमेर 59.64 66.21 6.57
जमवारामगढ 53.39 62.67 9.28
बानसूर 45.45 55.62 10.17

जयपुर ग्रामीण सीट पर पुरुषों की स्थिति
विधानसभा 2014 2019 अंतर
कोटपूतली 57.69 63.00 5.31
विराटनगर 56.53 60.95 4.42
शाहपुरा 58.77 65.12 6.35
फुलेरा 62.24 68.09 5.85
झोटवाड़ा 68.04 71.16 3.12
आमेर 66.88 71.92 5.04
जमा रामगढ़ 60.58 66.55 5.97
बानसूर 55.83 57.43 1.60

जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने कहा कि हमने बड़े स्तर पर स्वीप कार्यक्रम चलाया जिससे जनता जागरूक हुई और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने कोई मतदाता न छूटे के सूत्र वाक्य काम किया जिससे वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है.

जयपुर. शहर की सभी 8 सीटों पर महिलाओं ने पिछले 2014 के चुनाव के मुकाबले ज्यादा वोट किए हैं. लेकिन 5 सीटों पर महिलाओं ने पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त बनाई यानी इन 5 सीटों पर महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं के अंतर की तुलना में ज्यादा वोटिंग की. ये सीट हवामहल, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर और बगरू है. 2014 की तुलना में 2019 में जयपुर शहर सीट पर 1. 85 प्रतिशत पुरुषों ने अधिक वोट किए हैं यानी वोट करने में महिलाओं की संख्या अधिक रही. जयपुर शहर की बात की जाए तो हवामहल सीट पर 68.11 प्रतिशत महिलाओं ने यहां वोटिंग की. सिविल लाइंस में पुरुषों ने पिछले 2014 के चुनाव के मुकाबले कम वोटिंग की. जयपुर शहर सीट पर कुल मतदाता 19 लाख से ज्यादा है. जयपुर शहर में 784369 पुरुष और 665543 महिलाओं ने वोट डाले. इस तरह महिलाओं का प्रतिशत 65.86 रहा और पुरुषों का 70.13 प्रतिशत रहा. जयपुर ग्रामीण सीट की बानसूर विधानसभा में इस बार विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिशत 10 प्रतिशत बढ़ा है. कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की वोटिंग का प्रतिशत घटा है यहां पिछले चुनाव के मुकाबले 3.1 की महिलाओं ने कम वोटिंग की है. जयपुर ग्रामीण बैंक 21 लाख से ज्यादा मतदाता है यहां 5,36,365 महिलाओं और 606777 पुरुषों ने वोट किए हैं.

जयपुर लोकसभा सीट पर आधी आबादी ने निभाई पूरी भागीदारी

जयपुर शहर सीट पर महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत-
विधानसभा 2014 2019 अंतर
हवामहल 65.32 68.11 2.79
विद्याधरनगर 65.17 65.95 0.78
सिविल लाइन्स 64.90 65.32 0.42
किशनपोल 62.35 65.92 3.57
आदर्श नगर 61.29 64.42 3.13
मालवीय नगर 66.22 66.73 0.51
सांगानेर 62.73 65.05 2.32
बगरू 60.40 65.82 5.42

जयपुर शहर सीट पर पुरुष की स्थित-
विधानसभा 2014 2019 अंतर
हवामहल 70.90 72.99 2.09
विद्याधरनगर 68.07 69.34 1.27
सिविल लाइन्स 68.41 68.28 0.13
किशनपोल 70.60 71.97 1.37
आदर्श नगर 67.04 69.23 2.19
मालवीय नगर 69.50 70.05 0.55
सांगानेर 66.98 69.43 2.45
बगरू 65.98 70.53 4.55


जयपुर ग्रामीण सीट पर महिलाओं की स्थिति-
विधानसभा 2014 2019 अंतर
कोटपूतली 64.64 60.74 3.91
विराटनगर 55.70 62.33 6.63
शाहपुरा 58.25 63.12 4.87
फुलेरा 63.35 67.39 4.04
झोटवाड़ा 64.64 67.33 2.69
आमेर 59.64 66.21 6.57
जमवारामगढ 53.39 62.67 9.28
बानसूर 45.45 55.62 10.17

जयपुर ग्रामीण सीट पर पुरुषों की स्थिति
विधानसभा 2014 2019 अंतर
कोटपूतली 57.69 63.00 5.31
विराटनगर 56.53 60.95 4.42
शाहपुरा 58.77 65.12 6.35
फुलेरा 62.24 68.09 5.85
झोटवाड़ा 68.04 71.16 3.12
आमेर 66.88 71.92 5.04
जमा रामगढ़ 60.58 66.55 5.97
बानसूर 55.83 57.43 1.60

जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने कहा कि हमने बड़े स्तर पर स्वीप कार्यक्रम चलाया जिससे जनता जागरूक हुई और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने कोई मतदाता न छूटे के सूत्र वाक्य काम किया जिससे वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है.

Intro:जयपुर। प्रदेश में 6 मई को दूसरे चरण के मतदान संपन्न हो गए। इन चुनावों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का दबदबा रहा। 2014 की तुलना में 2019 में जयपुर शहर सीट पर 2.31 फीसदी महिलाओं ने अधिक मतदान किया। जयपुर शहर की सभी 8 सीटों पर महिलाओं ने पिछले 2014 के चुनाव के मुकाबले ज्यादा वोट किए हैं। लेकिन 5 सीटों पर महिलाओं ने पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त बनाई यानी इन 5 सीटों पर महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं के अंतर की तुलना में ज्यादा वोटिंग की। ये सीट हवामहल, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर और बगरू है।
2014 की तुलना में 2019 में जयपुर शहर सीट पर 1. 85 प्रतिशत पुरुषों ने अधिक वोट किये है यानी वोट करने में महिलाओं की संख्या अधिक रही। जयपुर शहर की बात की जाए तो हवामहल सीट पर 68.11 प्रतिशत महिलाओं ने यहां वोटिंग की । सिविल लाइंस में पुरुषों ने पिछले 2014 के चुनाव के मुकाबले कम वोटिंग की। जयपुर शहर सीट पर कुल मतदाता 19 लाख से ज्यादा है। जयपुर शहर में 784369 पुरुष और 665543 महिलाओं ने वोट डाले। इस तरह महिलाओं का प्रतिशत 65.86 रहा और पुरुषों का 70.13 प्रतिशत रहा।


Body:जयपुर ग्रामीण सीट की बानसूर विधानसभा में इस बार
विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिशत 10 प्रतिशत बढा है। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की वोटिंग का प्रतिशत घटा है यहां पिछले चुनाव के मुकाबले 3.1 की महिलाओं ने कम वोटिंग की है। जयपुर ग्रामीण बैंक 21 लाख से ज्यादा मतदाता है यहां 5,36,365 महिलाओं और 606777 पुरुषों ने वोट किए हैं।

जयपुर शहर सीट पर महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत-

विधानसभा 2014 2019 अंतर

हवामहल 65.32 68.11 2.79
विद्याधरनगर 65.17 65.95 0.78
सिविल लाइन्स 64.90 65.32 0.42
किशनपोल 62.35 65.92 3.57
आदर्श नगर 61.29 64.42 3.13
मालवीय नगर 66.22 66.73 0.51
सांगानेर 62.73 65.05 2.32
बगरू 60.40 65.82 5.42


जयपुर शहर सीट पर पुरुष की स्थित-
विधानसभा 2014 2019 अंतर

हवामहल 70.90 72.99 2.09
विद्याधरनगर 68.07 69.34 1.27
सिविल लाइन्स 68.41 68.28 0.13
किशनपोल 70.60 71.97 1.37
आदर्श नगर 67.04 69.23 2.19
मालवीय नगर 69.50 70.05 0.55
सांगानेर 66.98 69.43 2.45
बगरू 65.98 70.53 4.55







Conclusion:जयपुर ग्रामीण सीट पर महिलाओं की स्थिति-
विधानसभा 2014 2019 अंतर

कोटपूतली 64.64 60.74 -3.91
विराटनगर 55.70 62.33 6.63
शाहपुरा 58.25 63.12 4.87
फुलेरा 63.35 67.39 4.04
झोटवाड़ा 64.64 67.33 2.69
आमेर 59.64 66.21 6.57
जमवारामगढ 53.39 62.67 9.28
बानसूर 45.45 55.62 10.17

जयपुर ग्रामीण सीट पर पुरुषों की स्थिति
विधानसभा 2014 2019 अंतर

कोटपूतली 57.69 63.00 5.31
विराटनगर 56.53 60.95 4.42
शाहपुरा 58.77 65.12 6.35
फुलेरा 62.24 68.09 5.85
झोटवाड़ा 68.04 71.16 3.12
आमेर 66.88 71.92 5.04
जमा रामगढ़ 60.58 66.55 5.97
बानसूर 55.83 57.43 1.60


जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंग यादव ने कहा कि हमने बड़े स्तर पर स्वीप कार्यक्रम चलाया जिससे जनता जागरूक हुई और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने कोई मतदाता न छुटे के सूत्र वाक्य काम किया जिससे वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है।

बाईट जिला कलेक्टर जागरूप सिंह यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.