जयपुर. भरतपुर में कृपाल सिंह हत्याकांड (Kripal Singh Murder Case) के बाद एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार और मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला तेज कर दिया है. प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली में घूम रहे हैं. जबकि राजस्थान में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. ऐसे में गहलोत पहले राजस्थान में अपना नैतिक दायित्व पूरा करें.
कटारिया ने कहा कि प्रदेश में अपराध (Crime in Rajasthan) पहले भी होते रहे हैं और आज भी हो रहे हैं लेकिन आज पुलिस थाने और महकमा आधुनिक संसाधनों से अपग्रेड है. लेकिन विभाग के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर घूम रहे हैं. कटरिया ने कहा कि सीएम गहलोत राजस्थान के प्रति अपना नैतिक दायित्व भी पूरा नहीं कर रहे. कटारिया ने यह भी कहा कि भरतपुर में व्यक्ति को एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाकर हत्या कर देना और पुलिस की पकड़ से अपराधी फिर भी दूर रहे, यह सब प्रदेश में जंगलराज की ओर इशारा कर रहा है.
पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार
कांग्रेस भी करती थी आलोचना- गुलाबचंद कटारिया ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार में जब मैं गृहमंत्री था तब अपराध (Crime in Rajasthan) होते थे तो कांग्रेस नेता आलोचना करते थे. ऐसे में जब अब प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है तो उसकी आलोचना होना स्वाभाविक है. कटारिया ने कहा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था कि विपक्ष ही नहीं बल्कि आमजन भी लगातार आलोचना कर रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री या प्रदेश सरकार को बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं है.
पढ़ें- Kripal Jaghina Murder : 10 नामजद सहित 20 के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि भरतपुर में जमीन विवाद के चलते रविवार देर रात सर्किट हाउस के सामने कृपाल सिंह नामक युवक को बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या (Kripal Singh Murder Case) कर दी. इस घटनाक्रम में कृपाल को तीन गोलियां लगी जबकि उसकी कार पर 1 दर्जन से अधिक फायर किए गए. इससे पहले एनसीआरबी की ओर से जारी आंकड़ों में भी राजस्थान महिला उत्पीड़न में अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी रहा जिस पर प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर है.