चाकसू (जयपुर). गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने चाकसू में स्थानीय गुर्जर समाज के युवाओं में जोश भरते हुए आंदोलन का संकेत दिया है. बता दें कि चाकसू एनएच-12 बाईपास पर सोमवार को गुर्जर नेता विजय बैंसला चाकसू से होकर सवाईमाधोपुर के गांव मलारना डूंगरी जाते समय स्थानीय गुर्जर समाज के युवाओं से मिले और उनमें जोश भरा है.
गुर्जर नेता विजय बैंसला ने राज्य सरकार से गुर्जरों पर हुए मुकदमें वापस नहीं लेने, शहीद को मुआवजा और प्रक्रियाधीन नौकरियों सहित समझौते को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शनिवार को जयपुर में हुई बैठक भी बेनतीजा रही है. सरकार की ओर से समझौता का क्रियान्वयन नहीं होने से गुर्जर समाज में गहरा आक्रोश है.
पढ़ें- गुर्जर समाज और सरकार के बीच फिर ठनी, कर्नल बैंसला ने कहा-आई एम नॉट हैप्पी
गुर्जर नेता विजय बैंसला सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 5 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर संकेत दिया है कि मामले में अब सरकार से बातचीत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हम एमबीसी आरक्षण की मांग कर रहे हैं और यह गुर्जर समाज का हक है.
वहीं, स्थानीय गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य प्रह्लाद भक्त, सीताराम चौसला सहित बड़ी संख्या में गुर्जर युवा लोगों ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट के चाकसू होकर टोंक जाते समय उक्त मांगों का एक ज्ञापन प्रेषित कर सरकार को चेतावनी दी है.