ETV Bharat / state

स्मार्ट रोड के अंतिम रूप का इंतजार और बढ़ा...अब ग्रीन कॉरिडोर का काम शुरू

जयपुर के किशनपोल बाजार में स्मार्ट रोड का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. प्रोजेक्ट में हो रहे नियमित बदलाव इसकी वजह है. अब यहां ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम शुरू किया गया है.

author img

By

Published : Apr 24, 2019, 12:21 AM IST

किशनपोल बाजार

जयपुर. राजधानी जयपुर को स्मार्ट सिटी के बनाने तहत परकोटे के किशनपोल बाजार को प्रयोगशाला बना दिया गया है. यहां पहले स्मार्ट रोड की शुरुआत हुई और अब ग्रीन कॉरिडोर का काम शुरू किया गया है. जिसमें नोन गियर व्हीकल चलेंगे. इस नए काम की सराहना हो रही है. लेकिन इसके काम ने स्मार्ट रोड के अंतिम रूप का इंतजार और बढ़ा दिया है.

राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए शहर में स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत 9 रोड को स्मार्ट बनाया जाना है. जिसकी शुरुआत किशनपोल बाजार से की गई थी. लेकिन रोड का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. वजह है प्रोजेक्ट में हो रहे नियमित बदलाव. पहले किशनपोल बाजार में स्मार्ट रोड के तहत कैमरा और नेवीगेशन को छोड़कर बाकी काम पूरा होने के लिए दावे किए गए थे. लेकिन अब यहां ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें नोन गियर व्हीकल चलेंगे.

स्मार्ट रोड के अंतिम रूप का इंतजार और बढ़ा, अब ग्रीन कॉरिडोर का काम शुरू

ग्रीन कॉरिडोर को करीब 2 मीटर का बनाया जा रहा है. जबकि अन्य वाहनों के लिए करीब साढ़े 7 मीटर की जगह रहेगी. इसी स्मार्ट रोड पर करीब 4 मीटर की फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था भी होनी है. ऐसे में प्रयोगशाला बनी किशनपोल बाजार की स्मार्ट रोड फिलहाल अंतिम रूप लेती हुई नहीं दिख रही. किशनपोल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष के मुताबिक ये एक अच्छी पहल है. लेकिन जरूरत है कि पहले पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए.

बहरहाल, स्मार्ट सिटी के तहत परकोटे में चल रहे कार्यों पर कई सवाल खड़े होते आए हैं. लेकिन शहरवासियों को इंतजार है किशनपोल बाजार में बन रही स्मार्ट रोड के पूरी तरह तैयार होने का. जिससे बाकी आठ रोड का आईना देखा जा सके.

जयपुर. राजधानी जयपुर को स्मार्ट सिटी के बनाने तहत परकोटे के किशनपोल बाजार को प्रयोगशाला बना दिया गया है. यहां पहले स्मार्ट रोड की शुरुआत हुई और अब ग्रीन कॉरिडोर का काम शुरू किया गया है. जिसमें नोन गियर व्हीकल चलेंगे. इस नए काम की सराहना हो रही है. लेकिन इसके काम ने स्मार्ट रोड के अंतिम रूप का इंतजार और बढ़ा दिया है.

राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए शहर में स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत 9 रोड को स्मार्ट बनाया जाना है. जिसकी शुरुआत किशनपोल बाजार से की गई थी. लेकिन रोड का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. वजह है प्रोजेक्ट में हो रहे नियमित बदलाव. पहले किशनपोल बाजार में स्मार्ट रोड के तहत कैमरा और नेवीगेशन को छोड़कर बाकी काम पूरा होने के लिए दावे किए गए थे. लेकिन अब यहां ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें नोन गियर व्हीकल चलेंगे.

स्मार्ट रोड के अंतिम रूप का इंतजार और बढ़ा, अब ग्रीन कॉरिडोर का काम शुरू

ग्रीन कॉरिडोर को करीब 2 मीटर का बनाया जा रहा है. जबकि अन्य वाहनों के लिए करीब साढ़े 7 मीटर की जगह रहेगी. इसी स्मार्ट रोड पर करीब 4 मीटर की फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था भी होनी है. ऐसे में प्रयोगशाला बनी किशनपोल बाजार की स्मार्ट रोड फिलहाल अंतिम रूप लेती हुई नहीं दिख रही. किशनपोल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष के मुताबिक ये एक अच्छी पहल है. लेकिन जरूरत है कि पहले पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए.

बहरहाल, स्मार्ट सिटी के तहत परकोटे में चल रहे कार्यों पर कई सवाल खड़े होते आए हैं. लेकिन शहरवासियों को इंतजार है किशनपोल बाजार में बन रही स्मार्ट रोड के पूरी तरह तैयार होने का. जिससे बाकी आठ रोड का आईना देखा जा सके.

Intro:स्मार्ट सिटी के तहत परकोटे के किशनपोल बाजार को प्रयोगशाला बना दिया गया है... अब यहाँ ग्रीन कॉरिडोर का काम शुरू किया गया है... जिसमें नोन गियर व्हीकल चलेंगे... इस नए काम की जहां एक ओर सराहना हो रही है,,, वहीं इसने काम ने स्मार्ट रोड के अंतिम रूप का इंतजार और बढ़ा दिया है...


Body:जयपुर को स्मार्ट बनाने के लिए शहर में स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत 9 रोड को स्मार्ट बनाया जाना है... जिसकी शुरुआत किशनपोल बाजार से की गई थी... लेकिन यहां काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है... इसकी वजह है प्रोजेक्ट में हो रहे नियमित बदलाव... स्मार्ट रोड के तहत पहले किशनपोल बाजार का काम कैमरा और नेवीगेशन को छोड़कर पूरा होने के लिए दावे किए गए थे... लेकिन अब इसी रोड पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है... जिसमें नोन गियर व्हीकल चलेंगे... इस कॉरिडोर को करीब 2 मीटर का बनाया जा रहा है... जबकि अन्य वाहनों के लिए करीब साढे 7 मीटर की जगह रहेगी... इसी स्मार्ट रोड पर करीब 4 मीटर की फोर व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था भी होनी है... ऐसे में प्रयोगशाला बनी किशनपोल बाजार की स्मार्ट रोड फिलहाल अंतिम रूप लेती हुई नहीं दिख रही... किशनपोल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष की माने तो ये पहल तो अच्छी है,,, लेकिन जरूरत है पहले पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए...


Conclusion:बहरहाल, स्मार्ट सिटी के तहत परकोटे में चल रहे कार्यों पर कई सवाल खड़े होते आए हैं... लेकिन फिलहाल शहरवासियों को इंतजार है,,, इस स्मार्ट रोड के पूरी तरह तैयार होने का... जिससे बाकी आठ रोड का आईना देखा जा सके...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.