ETV Bharat / state

मणिपुर घटना शर्मनाक, कार्रवाई की जगह पीएम राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम ले साध रहे चुनाव : डोटासरा

पीएम मोदी के मणिपुर घटना के बाद आए बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी चुनाव के चलते राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम ले रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 6:06 PM IST

Govind Singh Dotasra on Manipur viral video
मणिपुर घटना शर्मनाक, कार्रवाई की जगह पीएम राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम ले साध रहे चुनाव : डोटासरा

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मणिपुर में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर कहा कि ऐसी घटना किसी सर्व समाज को शर्मसार करने वाली है. हम किसी गुनहगार को नहीं बख्शेंगे. मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे माफ नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस घटना के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लेते हुए कहा कि घटना चाहे राजस्थान की हो या छत्तीसगढ़ की या फिर मणिपुर की, हमें राजनीतिक विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था और नारी का सम्मान का ध्यान रखना चाहिए. प्रधानमंत्री ने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए, तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सामने आए और उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश और दुनिया में हमारा नाम शर्म से नीचे किया है. एक तरफ मणिपुर जल रहा था और देश का प्रधानमंत्री विदेशों में घूम रहा था. डोटासरा ने कहा कि जो घटना 2 दिन पहले मणिपुर में हुई, उस पर तो बोलने के लिए मेरे पास शब्द भी नहीं हैं.

प्रधानमंत्री की ओर से राजस्थान का नाम लिए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव है और दोनों जगह कांग्रेस की सरकार है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम ले रहे हैं. मध्यप्रदेश का नहीं, जहां भाजपा की सरकार है. उनको तो झूठे आंकड़े बताने हैं. कांग्रेस को कोसना है. माहौल खराब करना है. डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा के शासन में एक व्यक्ति के ऊपर भाजपा का कार्यकर्ता नेता पेशाब करता है और उससे भी बड़ी बात शर्म की यह है कि वहां का मुख्यमंत्री किसी दूसरे व्यक्ति को बुलाकर उसके पैर धोने की नौटंकी करता है.

पढ़ें: मणिपुर हिंसा पर सीएम गहलोत का बीजेपी पर पलटवार, कहा BJP की लापरवाही से 142 लोगों की गई जान, कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम

डोटासरा ने कहा कि इससे बड़ी शर्म की कोई बात नहीं हो सकती. इस घटना से भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है. डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता जोधपुर में हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी हैं. डोटासरा ने कहा कि जोधपुर दुष्कर्म मामले में आरोपी एबीवीपी का था और उसकी रजिस्ट्रेशन की रसीद भी उनके पास है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की 25 सीटें जिताने के बावजूद सांसद कुछ नहीं कर सके और यह सभी 25 सांसद नकारा और निकम्मे निकले.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मणिपुर में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर कहा कि ऐसी घटना किसी सर्व समाज को शर्मसार करने वाली है. हम किसी गुनहगार को नहीं बख्शेंगे. मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे माफ नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस घटना के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लेते हुए कहा कि घटना चाहे राजस्थान की हो या छत्तीसगढ़ की या फिर मणिपुर की, हमें राजनीतिक विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था और नारी का सम्मान का ध्यान रखना चाहिए. प्रधानमंत्री ने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए, तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सामने आए और उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश और दुनिया में हमारा नाम शर्म से नीचे किया है. एक तरफ मणिपुर जल रहा था और देश का प्रधानमंत्री विदेशों में घूम रहा था. डोटासरा ने कहा कि जो घटना 2 दिन पहले मणिपुर में हुई, उस पर तो बोलने के लिए मेरे पास शब्द भी नहीं हैं.

प्रधानमंत्री की ओर से राजस्थान का नाम लिए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव है और दोनों जगह कांग्रेस की सरकार है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम ले रहे हैं. मध्यप्रदेश का नहीं, जहां भाजपा की सरकार है. उनको तो झूठे आंकड़े बताने हैं. कांग्रेस को कोसना है. माहौल खराब करना है. डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा के शासन में एक व्यक्ति के ऊपर भाजपा का कार्यकर्ता नेता पेशाब करता है और उससे भी बड़ी बात शर्म की यह है कि वहां का मुख्यमंत्री किसी दूसरे व्यक्ति को बुलाकर उसके पैर धोने की नौटंकी करता है.

पढ़ें: मणिपुर हिंसा पर सीएम गहलोत का बीजेपी पर पलटवार, कहा BJP की लापरवाही से 142 लोगों की गई जान, कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम

डोटासरा ने कहा कि इससे बड़ी शर्म की कोई बात नहीं हो सकती. इस घटना से भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है. डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेता जोधपुर में हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी हैं. डोटासरा ने कहा कि जोधपुर दुष्कर्म मामले में आरोपी एबीवीपी का था और उसकी रजिस्ट्रेशन की रसीद भी उनके पास है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की 25 सीटें जिताने के बावजूद सांसद कुछ नहीं कर सके और यह सभी 25 सांसद नकारा और निकम्मे निकले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.