ETV Bharat / state

गोविंद डोटासरा ने PM मोदी को बताया 'कायर'...कहा- ये झूठ बोल सकते हैं, लेकिन कांग्रेस की Ideology का मुकाबला नहीं कर सकते - ये झूठ बोल सकते हैं

पीसीसी चीफ डोटासरा ने एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. जयपुर में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री को 'कायर' तक बता डाला. उन्होंने कहा कि ये झूठ बोल सकते हैं, लेकिन कांग्रेस की आइडियोलॉजी का मुकाबला नहीं कर सकते.

Govind Dotasra Targtets PM Modi
प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 5:22 PM IST

डोटासरा का पीएम मोदी पर निशाना...

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर बताते हुए कह दिया कि राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया वह यह नहीं कर सकते. यह झूठ बोल सकते हैं, बेईमानी कर सकते हैं. गुमराह कर भाई को भाई से लड़ा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस की आइडियोलॉजी का मुकाबला नहीं कर सकते.

डोटासरा ने ईआरसीपी के मुद्दे पर राजस्थान पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर भी तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में सफेद दाढ़ी वाले जो मंत्री आए, उनकी जनता ने क्या दुर्गति की. ऐसे मंत्री को डूब कर मर जाना चाहिए, जिनको यह नहीं पता कि वह कहां जा रहे हैं और उन्हें क्यों भेजा गया है. वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत पर एक बार फिर उन्होंने जुबानी हमला करते हुए कहा कि अब गजेंद्र सिंह कह रहे हैं कि राजेंद्र राठौड़ की सरकार बनवा दो तो हम इस परियोजना के लिए 46 हजार करोड़ दे देंगे.

पढे़ं : भारत 2014 से पहले भ्रष्ट देश के रूप में जाना जाता था, कांग्रेस मां, बेटा और बहन की पार्टी बनकर रह गई : जेपी नड्डा

डोटासरा ने काह कि राजस्थान में राज भाजपा का नहीं, कांग्रेस का बन रहा है. इसका मतलब साफ है कि भाजपा इस परियोजना के लिए कोई पैसा नहीं देगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस परियोजना के लिए 13 हजार करोड़ दिए, लेकिन भाजपा का नकाब सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में हर कोई अपनी पार्टी के नेताओं पर पर तंज कस रहा है. आपस में एक दूसरे को निपटाने में लगे हैं, इन्हें जनता की नहीं कुर्सियों की चिंता है. लेकिन राजस्थान की जनता सब देख रही है.

कांग्रेस की योजनाओं का भाजपा और मोदी के पास कोई जवाब नहीं है. डोटासरा ने कहा कि जिस तरह कर्नाटक और हिमाचल में कांग्रेस पार्टी जीती है और राजस्थान को लेकर वेणुगोपाल ने बयान दिया है, उससे साफ है कि राजस्थान में सभी नेता एकजुट हैं और हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं.

डोटासरा का पीएम मोदी पर निशाना...

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर बताते हुए कह दिया कि राहुल गांधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया वह यह नहीं कर सकते. यह झूठ बोल सकते हैं, बेईमानी कर सकते हैं. गुमराह कर भाई को भाई से लड़ा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस की आइडियोलॉजी का मुकाबला नहीं कर सकते.

डोटासरा ने ईआरसीपी के मुद्दे पर राजस्थान पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर भी तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में सफेद दाढ़ी वाले जो मंत्री आए, उनकी जनता ने क्या दुर्गति की. ऐसे मंत्री को डूब कर मर जाना चाहिए, जिनको यह नहीं पता कि वह कहां जा रहे हैं और उन्हें क्यों भेजा गया है. वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत पर एक बार फिर उन्होंने जुबानी हमला करते हुए कहा कि अब गजेंद्र सिंह कह रहे हैं कि राजेंद्र राठौड़ की सरकार बनवा दो तो हम इस परियोजना के लिए 46 हजार करोड़ दे देंगे.

पढे़ं : भारत 2014 से पहले भ्रष्ट देश के रूप में जाना जाता था, कांग्रेस मां, बेटा और बहन की पार्टी बनकर रह गई : जेपी नड्डा

डोटासरा ने काह कि राजस्थान में राज भाजपा का नहीं, कांग्रेस का बन रहा है. इसका मतलब साफ है कि भाजपा इस परियोजना के लिए कोई पैसा नहीं देगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस परियोजना के लिए 13 हजार करोड़ दिए, लेकिन भाजपा का नकाब सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में हर कोई अपनी पार्टी के नेताओं पर पर तंज कस रहा है. आपस में एक दूसरे को निपटाने में लगे हैं, इन्हें जनता की नहीं कुर्सियों की चिंता है. लेकिन राजस्थान की जनता सब देख रही है.

कांग्रेस की योजनाओं का भाजपा और मोदी के पास कोई जवाब नहीं है. डोटासरा ने कहा कि जिस तरह कर्नाटक और हिमाचल में कांग्रेस पार्टी जीती है और राजस्थान को लेकर वेणुगोपाल ने बयान दिया है, उससे साफ है कि राजस्थान में सभी नेता एकजुट हैं और हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.