जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से (Kalraj Mishra met PM Narendra Modi) शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को संवैधानिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राजभवन में बन रहे संविधान पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी को राजभवन में बन रहे संविधान पार्क में भारतीय संविधान निर्माण से जुड़े इतिहास और उससे जुड़े शिल्प कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने राजभवन स्थित संविधान पार्क में निर्मित हो रहे संविधान यात्रा से जुड़े शिल्प और अन्य निर्माण कार्यों के छाया-चित्रों का एलबम भी भेंट किया.
पीएम मोदी ने की सराहनाः इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के राजभवन में संविधान पार्क के निर्माण को ऐतिहासिक पहल बताते हुए इसकी सराहना की. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2025 तक टीबी की बीमारी को मिटाने के लिए राजस्थान में किए जा रहे कार्यों की प्रगति से उन्हें अवगत कराया. मिश्र ने उन्हें बताया कि राजस्थान राजभवन में टीबी उन्मूलन प्रकोष्ठ की ओर से अभियान की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है. अधिकाधिक निक्षय मित्र बना कर अधिकाधिक टीबी मरीजों को गोद लेने की पहल के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी .
राज्यपाल मिश्र ने मुलाकात के दौरान बताया कि राजभवन स्तर पर जनजाति परिवर्तन समन्वित प्रकोष्ठ का गठन कर जनजाति क्षेत्र में विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री को आदिवासी क्षेत्र के युवाओं के रोजगार एवं कौशल विकास के लिए राजभवन की पहल पर किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी. मिश्र ने युवाओं में संविधान के प्रति जागरूकता के लिए विश्वविद्यालयों में संविधान पार्कों के निर्माण और अन्य प्रयासों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी.