जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे और भूस्खलन पर दुख जताया है. राज्यपाल ने इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मिक शांति और उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही राज्यपाल ने हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.
पढ़ें: Report: इस बार मानसून की बेरुखी झेल रहा राजस्थान, औसत से 26 फीसदी बारिश कम
बता दें कि विमान हादसे में 18 लोगो की मौत हुई है. इस हादसे को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी फोन पर बात की. उन्होंने हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए केरल के राज्यपाल को राजस्थान से हर संभव मदद दिलाने के लिए आश्वासन दिया है.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 1171 नए केस आए सामने, 11 मौत...आंकड़ा 51,328
वहीं, राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण और प्रतिदिन मरीजों की बढ़ती संख्या के प्रति गहरी चिंता जताई है. राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को अपनी दिनचर्या में आवश्यक रूप से जोड़ना होगा. इस महामारी के बचाव के उपायों को अपनाना ही होगा. प्रतिदिन एक्टिव केस बढ़ रहे हैं, इस हालातों को देखते हुए हम सभी को एकजुट होकर इस रोग से लड़ना होगा.
विश्व आदिवासी दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
रविवार को विश्व आदिवासी दिवस है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों और जनजातीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि आदिवासी कल्याण के लिए हम सभी को मिलजुलकर काम करना होगा. आदिवासी क्षेत्रों में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रभाव कम है. जनजातीय लोग प्रकृति से संबंध में रखते हैं, इसलिए आदिवासी क्षेत्रों के लोगों में इम्युनिटी अच्छी होती है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने हैं. एकजुटता से किए गए प्रयास से ही कोरोना को मात दी जा सकती है.