जयपुर. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने राजस्थान में स्थित मेडिकल कॉलेजों सीटों में इजाफा किया है. काउंसिल ने शानिवार को आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद है प्रदेश में मेडिकल कॉलेज में 450 से एमबीबीएस सीटों में इजाफा हुआ है.इसका सीधा असर प्रदेश में स्थित है 9 मेडिकल कॉलेजों पर होगा और 450 सीटों के हिसाब से 50 - 50 सीटें हर मेडिकल कॉलेज में बढ़ाई गई है. जो आदेश सीटें बढ़ाने को लेकर किया गया है.
उसके आधार पर यह सीटें आर्थिक पिछड़ा वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए बढ़ाई गई है. जिसके बाद भरतपुर भीलवाड़ा, चूरु, डूंगरपुर ,पाली और आरयूएचएस में इस साल 150-150 सीटों पर प्रवेश होगा, जबकि अजमेर झालावार और उदयपुर मेडिकल कॉलेजों में 200 - 200 सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा. एमबीबीएस की सीटों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद प्रदेश में चल रही चिकित्सकों की कमी भी पूरी होगी और इसका सीधा असर प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ेगा जहां मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.