जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ रहा है. भारतीय बाजार में सोना एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि, गुरुवार को स्थानीय सर्राफा बाजार की ओर से जारी की गई सोने और चांदी की कीमतों के दौरान सोने की कीमतें स्थिर रही. जबकि चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली है.
सोने की कीमतें स्थिर रही: गुरुवार को जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें स्थिर रही. जिसके बाद जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम 57,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. वहीं, चांदी की कीमतों की बात करें तो जयपुर के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली है. चांदी 500 रुपए सस्ती हुई. जिसके बाद चांदी के दाम 70,000 रुपए प्रति किलो दर्ज किए गए. इसके अलावा 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की कीमतें भी स्थिर रही और जेवराती सोने के दाम 54,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे. इसके अलावा 18 कैरेट सोने के दाम 47,400 रुपए और 14 कैरेट सोने के दाम 38,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे.
पढ़ें: Indian Stock Market today: शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद अस्थिर हुआ बाजार
ऐसे करें असली हॉलमार्क की पहचान: असली सोना 24 कैरट का होता है, लेकिन इसके अभूषण नहीं बनते हैं. 24 कैरेट सोना बहुत मुलायम होता है. आमतौर पर आभूषणों के लिए 22 कैरेट सोना का इस्तेमाल किया जाता है. 22 कैरेट में 91.66 फीसदी सोना होता है. हॉलमार्क पर पांच अंक होते हैं. सभी कैरट का हॉलमार्क अलग होता. मसलन 22 कैरट पर 916, 21 कैरट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.
कैसा होता है निशान: असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) का तिकोना निशान होता है. ये सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के ठीक बगल में होता है. ज्वेलरी पर निर्माण का वर्ष और और उसपर उत्पादक का भी लोगो छपा होता है.