जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के गर्भवती होने पर परिजनों को मामले का पता चला. जिसके बाद पीड़िता की मां ने प्रतापनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बुधवार को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी मानवेंद्र सिंह के मुताबिक पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 16 वर्षीय बेटी के साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. बेटी के पेट दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाया, तो प्रेग्नेंट होने का पता चला. नाबालिग 2 महीने की प्रेग्नेंट बताई जा रही है. पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डर की वजह से नाबालिग ने घर में किसी को भी कुछ नहीं बताया था.
पीड़िता की मां अपने बच्चों को लेकर सवाईमाधोपुर में मजदूरी करने गई, तो इस दौरान उसके पेट में दर्द हुआ. पीड़िता को सवाईमाधोपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, तो डॉक्टर ने प्रेग्नेंट होने की बात बताई. जब पीड़िता से व्यक्ति के बारे में पूछा गया, तो वह कुछ भी नहीं बता पाई. सवाईमाधोपुर पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज करके जयपुर के प्रतापनगर थाने में भेजी है. प्रताप नगर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें: Raped on Gunpoint: हथियार की नोक पर पड़ोसी युवक ने किया विवाहिता से दुष्कर्म, मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया है कि करीब 7 साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है. दो नाबालिग बेटियों और एक बेटे के साथ रहती है. अलग-अलग जगहों पर मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रही है. करीब 2 महीने पहले सांगानेर इलाके में रहकर मजदूरी कर रही थी. मजदूरी करने के दौरान ही किसी अनजान व्यक्ति ने 16 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया, जिसकी वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई.