जयपुर. राजधानी में विदेशी महिला के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विदेशी महिला जर्मनी से घूमने के लिए जयपुर आई थी. इस दौरान ट्रेन में छेड़छाड़ की गई. विदेशी महिला पहले पुष्कर के होटल में ठहरी हुई थी. जिसके बाद अजमेर से जयपुर लौटते समय ट्रेन में छेड़छाड़ की गई. पीड़ित महिला ने ट्रेन में टीटी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया (German woman allegation on railway TT) है. जीआरपी थाना जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर को पीड़िता ने ऑनलाइन रेलवे में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद जीआरपी थाने में मामला दर्ज हुआ. हालांकि अभी तक पीड़िता का मेडिकल मुआयना नहीं करवाया गया है. पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवाने की तैयारी कर रही है. जीआरपी जयपुर थाना पुलिस के मुताबिक विदेशी महिला ने ट्रेन में टीटी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. विदेशी महिला पुष्कर अजमेर में होटल में ठहरी हुई थी.
पढ़ें: स्कूल में टीचर ने की छात्राओं से छेड़छाड़, पुलिस ने लिया हिरासत में
अजमेर पुष्कर घूमने के बाद वह जयपुर घूमने के लिए आ रही थी. इस दौरान रास्ते में जनरल कोच से एसी कोच में ले जाने का झांसा देकर टीटी ने छेड़छाड़ कर दी. पीड़ित महिला का आरोप है कि टीटी ने एसी कोच में ले जाने का झांसा देकर चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की है. जिसकी पीड़िता ने ऑनलाइन रेलवे में शिकायत की थी. शिकायत के आधार पर जीआरपी जयपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना 16 दिसंबर की बताई जा रही है. जीआरपी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.