ETV Bharat / state

16 को लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे गहलोत, एनएसयूआई ने खत्म किया धरना - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी

राजस्थान यूनिवर्सिटी में बनकर तैयार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी 16 नवंबर बुधवार को सुबह 11:00 बजे उद्घाटन होगा. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस लाइब्रेरी का उद्घाटन (Gehlot will inaugurate the library) करने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे. छात्र नेता राहुल महला के नेतृत्व में चल रहे इस धरने को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी खत्म कराने पहुंचे.

Gehlot will inaugurate the library
लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे गहलोत
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 10:03 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों के संघर्ष पर मंगलवार को विराम लगा. 6 दिसंबर 2021 को राजस्थान यूनिवर्सिटी में पहली बार नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी (Rajasthan University Central Library) का ताला तोड़ने से इस संघर्ष की शुरुआत हुई थी. इसके बाद कई छात्र नेताओं ने लाइब्रेरी का ताला तोड़ा, लाइब्रेरी को शुरू करने के लिए धरने-प्रदर्शन भी हुए, यही नहीं छात्रसंघ अध्यक्ष ने लाइब्रेरी में घुसकर सीएम की फोटो के साथ हवन भी किया. अब सीएम अशोक गहलोत ने लाइब्रेरी के उद्घाटन के लिए 16 नवंबर का समय (Gehlot will inaugurate the library) दिया है, जिसे लेकर यूनिवर्सिटी में तैयारियां शुरू हो गई हैं. एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित होने के बाद यूनिवर्सिटी पहुंच एनएसयूआई का धरना (NSUI ends the strike in RU) भी खत्म कराया.

राजस्थान यूनिवर्सिटी के शोधार्थी यूजी और पीजी के करीब 30 हजार छात्रों के 76 महीने का इंतजार अब खत्म होगा. राजस्थान यूनिवर्सिटी में बनकर तैयार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी 16 नवंबर बुधवार को सुबह 11:00 बजे उद्घाटन होगा. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे. उनके साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री मदन लाल जाटव और उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा. साथ ही तीरंदाजी खेल मैदान का भी उद्घाटन किया जाएगा.

16 को लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे गहलोत

पढ़ें- राजस्थान यूनिवर्सिटी: छात्रसंघ महासचिव ने तोड़ा सेंट्रल लाइब्रेरी का ताला, अध्यक्ष ने सीएम की तस्वीर के साथ किया हवन

इससे पहले मंगलवार को यहां हर स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियां की गई. सीएम के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद मुख्य द्वार पर चल रहे एनएसयूआई के धरने को भी खत्म किया गया. छात्र नेता राहुल महला के नेतृत्व में चल रहे इस धरने को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी खत्म कराने पहुंचे. इस दौरान अभिषेक चौधरी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाई. इस वजह से समय पर लाइब्रेरी सुव्यवस्थित नहीं हो पाई. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी बला टालने के लिए हर बार इसे सरकार पर डाल दिया. इसे लेकर एनएसयूआई छात्र नेता राहुल महला ने मुखर होकर आवाज उठाई. अब सीएम अशोक गहलोत ने 16 नवंबर को नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन के लिए समय दिया है और कल से ही ये लाइब्रेरी छात्रों के लिए खोल दी जाएगी.

धरने पर बैठे राहुल महला ने बताया कि कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन को लाइब्रेरी शुरू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई. इसके बाद गांधीवादी तरीके से इस लाइब्रेरी को शुरू करने की मांग को लेकर कैंपस में ही धरना दिया गया और अब कार्यक्रम की घोषणा के बाद इस धरने को खत्म किया जा रहा है.

पढ़ें- उद्घाटन के इंतजार में यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी, धरने पर बैठे छात्र, दी ये चेतावनी

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों के संघर्ष पर मंगलवार को विराम लगा. 6 दिसंबर 2021 को राजस्थान यूनिवर्सिटी में पहली बार नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी (Rajasthan University Central Library) का ताला तोड़ने से इस संघर्ष की शुरुआत हुई थी. इसके बाद कई छात्र नेताओं ने लाइब्रेरी का ताला तोड़ा, लाइब्रेरी को शुरू करने के लिए धरने-प्रदर्शन भी हुए, यही नहीं छात्रसंघ अध्यक्ष ने लाइब्रेरी में घुसकर सीएम की फोटो के साथ हवन भी किया. अब सीएम अशोक गहलोत ने लाइब्रेरी के उद्घाटन के लिए 16 नवंबर का समय (Gehlot will inaugurate the library) दिया है, जिसे लेकर यूनिवर्सिटी में तैयारियां शुरू हो गई हैं. एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित होने के बाद यूनिवर्सिटी पहुंच एनएसयूआई का धरना (NSUI ends the strike in RU) भी खत्म कराया.

राजस्थान यूनिवर्सिटी के शोधार्थी यूजी और पीजी के करीब 30 हजार छात्रों के 76 महीने का इंतजार अब खत्म होगा. राजस्थान यूनिवर्सिटी में बनकर तैयार डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी 16 नवंबर बुधवार को सुबह 11:00 बजे उद्घाटन होगा. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस लाइब्रेरी का उद्घाटन करने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे. उनके साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री मदन लाल जाटव और उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा. साथ ही तीरंदाजी खेल मैदान का भी उद्घाटन किया जाएगा.

16 को लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे गहलोत

पढ़ें- राजस्थान यूनिवर्सिटी: छात्रसंघ महासचिव ने तोड़ा सेंट्रल लाइब्रेरी का ताला, अध्यक्ष ने सीएम की तस्वीर के साथ किया हवन

इससे पहले मंगलवार को यहां हर स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियां की गई. सीएम के कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद मुख्य द्वार पर चल रहे एनएसयूआई के धरने को भी खत्म किया गया. छात्र नेता राहुल महला के नेतृत्व में चल रहे इस धरने को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी खत्म कराने पहुंचे. इस दौरान अभिषेक चौधरी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाई. इस वजह से समय पर लाइब्रेरी सुव्यवस्थित नहीं हो पाई. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी बला टालने के लिए हर बार इसे सरकार पर डाल दिया. इसे लेकर एनएसयूआई छात्र नेता राहुल महला ने मुखर होकर आवाज उठाई. अब सीएम अशोक गहलोत ने 16 नवंबर को नवनिर्मित लाइब्रेरी का उद्घाटन के लिए समय दिया है और कल से ही ये लाइब्रेरी छात्रों के लिए खोल दी जाएगी.

धरने पर बैठे राहुल महला ने बताया कि कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन को लाइब्रेरी शुरू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई. इसके बाद गांधीवादी तरीके से इस लाइब्रेरी को शुरू करने की मांग को लेकर कैंपस में ही धरना दिया गया और अब कार्यक्रम की घोषणा के बाद इस धरने को खत्म किया जा रहा है.

पढ़ें- उद्घाटन के इंतजार में यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी, धरने पर बैठे छात्र, दी ये चेतावनी

Last Updated : Nov 16, 2022, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.