जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्रा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी (CM Gehlot Appeal Rajasthan ) हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में खुशहाली समृद्धि और सद्भावना की शुभकामनाएं दी. वहीं सीएम गहलोत ने बधाई संदेश में जरूरतमंद और वंचित लोगों का भी ख्याल रखने की अपील की (CM Gehlot Diwali Greetings).
राज्यपाल की दीपावली पर्व पर शुभकामनाएं: राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं (kalraj Mishra extend good wishes on Diwali). राज्यपाल मिश्र ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ये पर्व खुशी, उमंग और उत्सवधर्मिता में सराबोर होने का अवसर है. अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है. उन्होंने कामना की है कि दीपावली का त्योहार प्रदेशवासियों के जीवन में धन-धान्य, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए. राज्यपाल ने कहा कि दीप पर्व पर हमें कुरीतियों रूपी अंधकार को दूर कर समाज में समरसता का उजाला फैलाने का संकल्प लेना चाहिए.
पढ़ें-Roop Chaturdarshi आज, नरक चतुर्दशी भी कहते हैं इसे...जानें सब कुछ
सीएम गहलोत की अपील: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सद्भावना का माहौल है. इस पर्व पर मेरी बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां हैं. उन्होंने प्रार्थना की कि इसी तरह का माहौल बना रहे प्रदेश के अंदर खुशहाली आए प्रत्येक परिवार के अंदर जो वंचित लोग हैं उनका ध्यान रखें. गहलोत ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं. कहा कि सरकार ने कोरोना काल में प्रदेश में कोई कमी नहीं रखी. भामाशाह से एनजीओ से सब ने एक दूसरे की मदद की. कोरोना काल मे कोई भूखा नहीं सोया ये हमारी सोच थी और उस पर काम किया. गहलोत ने प्रदेश वासियों से अपील करिए कि इस तरह से कोरोना काल सब ने एक-दूसरे की मदद की उसी तरह अब भी वंचित लोगों की मदद करें.