बांसवाड़ा. शहर के हरिदेव जोशी रंगमंच में शुक्रवार को गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. शहर के अलावा ब्लॉक स्तर पर भी समारोह रखे गए. जिसमें जिलेभर में कुल 970 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार प्रदान किए गए.
समारोह के दौरान अतिथियों ने एकलव्य अलमीरा कथा इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के अलावा गार्गी पुरस्कार के प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. वहीं पुरस्कार की राशि सीधे बालिकाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इस समारोह में छोटी सरवन और दानपुर बांसवाड़ा की गार्गी पुरस्कार विजेता छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए.
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बालिकाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए कहा. वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि पुरस्कार अंतिम मंजिल नहीं होती है. यह केवल आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है.वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पलात ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में करीब 200 बालिकाओं को एकलव्य, मीरा तथा इंदिरा प्रियदर्शनी और गार्गी पुरस्कार प्रदान किए गए. सभी ब्लॉक मुख्यालय पर गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह रखे गए. जिले में कुल 970 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार प्रदान किए गए.
ये पढ़ेंः झालावाड़ः परिवहन विभाग ने अनूठे अंदाज में मनाया रोज डे, वाहन चालकों को दिया गुलाब
जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के मुख्य अतिथि रहें. वहीं समारोह की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एंजेलिका पलात ने की. जबकि विशिष्ट अतिथि नूतन स्कूल के प्रिंसिपल राजीव जुआ, समाजसेवी विकेश मेहता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर रक्षा सर्राफ, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी नवीन मीणा रहें.
शाहपुरा में भी वितरित किया गया गार्गी पुस्कार
राज्य सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संचालित गार्गी पुरस्कार योजना के तहत शाहपुरा स्थित श्री कल्याण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण और वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया. समारोह में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल, शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, सीबीईओ गैंदालाल बुनकर समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शिरकत की.
सीबीईओ गैंदालाल बुनकर ने बताया कि कक्षा 10 के प्रथम किश्त के 261 प्रमाण पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 90 प्रमाण पत्र वितिरित किए गए. इसी प्रकार द्वितीय किश्त के 283 चैक प्राप्त हुए, जिनमें 146 चैक वितिरित किए गए. वहीं कक्षा 12 कला वर्ग में प्रथम किश्त के 206 प्रमाण पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 110 वितिरित किए. कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के प्रथम किश्त के 293 प्राप्त हुए, जिनमें 64 वितिरित किए गए. साथ ही कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग के प्रथम किश्त के 8 प्रमाण पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 5 वितिरित हुए. इस प्रकार शाहपुरा ब्लॉक से गार्गी पुरस्कार की राशि के रूप में 54 लाख 88 हजार रुपए की राशि राज्य सरकार की ओर से बालिकाओं को प्रदान किए गए.
ये पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट से शुक्रवार को रद्द हुई 4 फ्लाइटें, यात्री परेशान
वहीं कार्यक्रम में विधायक आलोक बेनीवाल ने विद्यालय विकास के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की. विधायक बेनीवाल ने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. इए दौरान कांग्रेस नेता बंशीधर सैनी, प्रवीण व्यास समेत कई जनप्रतिनिधि व भामाशाह मौजूद रहें. वहीं प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया ने अथितियों का आभार व्यक्त किया.