चाकसू (जयपुर). उपखंड के कोटखावदा के देवसी गांव में पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते कचरे का अंबार लगा हुआ है. एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान चलाकर लोगों को साफ सुथरा रहने का संदेश दे रही है. तो वहीं, चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा के देवसी गांव के मुख्य रास्ते में अस्पताल का वेस्टेज और कूड़ा-कचरा डालकर गंदगी फैला दी गई है.
मुख्य रास्ते पर गंदगी होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. आवारा पशु कचरे के ढेर को फैला देते हैं. जिससे कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा गांव पर मंडरा रहा है. गांव में सफाई की व्यवस्था करना पंचायत प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज...सीएम गहलोत, अजय माकन और डोटासरा रहेंगे मौजूद
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो पंचायत प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. गांव में फैली गंदगी के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है. ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में स्वच्छता की ऐसी तस्वीरें सरकार के अभियान की धज्जियां उड़ा रही है.