ETV Bharat / state

G Club Firing Case: कड़े सुरक्षा घेरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी, 7 दिन की रिमांड - Threat call to Businessman

कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गैंगस्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को कोर्ट में पेशी (Gangster Lawrence Vishnoi remanded for 7 days) हुई.

Gangster Lawrence Vishnoi
Gangster Lawrence Vishnoi
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 3:54 PM IST

लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी.

जयपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब की बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को जयपुर लाया गया है. जिसे जवाहर सर्किल थाने में रखा गया है. थाने के बाहर हथियारबंद पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. राजधानी में व्यापारी से रंगदारी मांगने और जी क्लब फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस का हाथ बताया जा रहा है. वहीं, गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉरेंस बिश्नोई की पेशी की गई.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी - गुरुवार को लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान जयपुर पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी. इस पर लॉरेंस बिश्नोई के अधिवक्ता दीपक चौहान ने दलील दी कि जो पहले से ही जेल में बंद है उसके लिए इतने दिन की रिमांड की जरूरत नहीं है. वहीं, कोर्ट ने सात की रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि, अधिवक्ता दीपक चौहान को लॉरेंस बिश्नोई से मिलने की अनुमति दी गई है.

फिरौती और गोलीबारी की घटनाओं को लेकर सीएम ने जाहिर की थी चिंता - हाल ही में राजस्थान में फिरौती और गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की थी. इसके बाद एडीजी क्राइम के रूप में दिनेश एमएन को नई जिम्मेदारी सौंपी गई. अब दिनेश एमएन के नेतृत्व में जयपुर पुलिस लॉरेंस गैंग के ऊपर नकेल कसने का प्रयास करेगी. लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में पेश ना करके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Threat call to Businessman: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई के नाम से जयपुर के कारोबारी को रंगदारी की धमकी

थाने के बाहर हथियारबंद जवान तैनात- हथियारबंद जवान थाने के आसपास चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं. किसी भी व्यक्ति को थाने के पास रुकने नहीं दिया जा रहा है. जवाहर सर्किल थाने के चारों ओर पुलिस के हथियारबंद जवानों का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. बीते दिनों जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करके स्थानीय सूत्रों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

रंगदारी और फायरिंग मामले में पूछताछ - जवाहर सर्किल थाने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ जयपुर में व्यापारियों को फोन कर रंगदारी मांगने और जी क्लब फायरिंग मामले में होनी है. जयपुर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, अनमोल विश्नोई के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी. अन्य जिलों में दर्ज प्रकरणों में पूछताछ के लिए भी पुलिस अधिकारी जयपुर पहुंचकर उससे पूछताछ कर सकते हैं.

जी क्लब फायरिंग मामला - जयपुर के जी क्लब में 28 जनवरी को हुई फायरिंग मामले में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों में जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला, ऋषभ और एक अन्य शामिल है. इन बदमाशों ने जी क्लब पर 15 से ज्यादा गोलियां चलाई थी. चारों शूटर्स ने व्हाट्सएप कॉल करके पहले जी क्लब के मालिक से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. लेकिन क्लब मालिक के रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की थी. शूटरों के आगरा में छुपे होने की सूचना जयपुर पुलिस ने आगरा पुलिस को दी थी. इस दौरान लॉरेंस गैंग से जुड़े ऋतिक बॉक्सर का नाम भी इस वारदात में सामने आया था.

कई अन्य मामलों में लॉरेंस का हाथ - प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लॉरेंस गैंग के नाम पर रंगदारी के कई मामले सामने आए हैं. जयपुर की आदर्श नगर पुलिस भी कारोबारी को धमकी देकर वसूली की कोशिश के मामले में लॉरेंस को पहले पूछताछ के लिए ला चुकी है. उस दौरान लॉरेंस तिहाड़ जेल में बंद था. जहां गांधीनगर थाने लाकर उससे पूछताछ की गई थी.

लॉरेंस गैंग की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान - लॉरेंस के गुर्गों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस ने एक बड़ा अभियान चला रखा है. जवाहर सर्किल, हरमाड़ा, अशोक नगर, बनीपार्क, बजाजनगर, प्रताप नगर, जवाहर नगर इलाकों में रंगदारी के मामले सामने आए हैं. राजस्थान में एक अभियान चलाकर पुलिस सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग को फॉलो करने वाले युवाओं को भी कार्रवाई की जद में ले रही है. वहीं, इसकी गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है.

सलमान को धमकी और मुसेवाला की हत्या - पंजाब के पॉप सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई की संलिप्तता सामने आई थी. गैंगस्टर पर अभिनेता सलमान खान को धमकी देकर रेकी करवाने का भी आरोप है. लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी वांटेड है. इस वजह से लॉरेंस को समय-समय पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस रिमांड पर लेती रही है.

लॉरेंस के एडवोकेट की दलील - लॉरेंस विश्नोई के एडवोकेट दीपक चौहान की तरफ से दलील दी गई कि अगर जेल से कोई गैंग ऑपरेट किया जा रहा है या अपराध करने के लिए किसी को आदेश दिया जा रहा है तो जेल की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज होना चाहिए. लेकिन लॉरेंस विश्नोई खिलाफ ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं है. हालांकि पुलिस की ओर से दलील दी गई कि राजस्थान में कई आपराधिक घटनाओं में लॉरेंस विश्नोई की भूमिका सामने आई है. लिहाजा पुलिस पता लगाना चाहती है कि जो अपराधी जेल में बंद हैं, वो कैसे गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं.

लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी.

जयपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब की बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को जयपुर लाया गया है. जिसे जवाहर सर्किल थाने में रखा गया है. थाने के बाहर हथियारबंद पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. राजधानी में व्यापारी से रंगदारी मांगने और जी क्लब फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस का हाथ बताया जा रहा है. वहीं, गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉरेंस बिश्नोई की पेशी की गई.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी - गुरुवार को लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान जयपुर पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी. इस पर लॉरेंस बिश्नोई के अधिवक्ता दीपक चौहान ने दलील दी कि जो पहले से ही जेल में बंद है उसके लिए इतने दिन की रिमांड की जरूरत नहीं है. वहीं, कोर्ट ने सात की रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि, अधिवक्ता दीपक चौहान को लॉरेंस बिश्नोई से मिलने की अनुमति दी गई है.

फिरौती और गोलीबारी की घटनाओं को लेकर सीएम ने जाहिर की थी चिंता - हाल ही में राजस्थान में फिरौती और गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की थी. इसके बाद एडीजी क्राइम के रूप में दिनेश एमएन को नई जिम्मेदारी सौंपी गई. अब दिनेश एमएन के नेतृत्व में जयपुर पुलिस लॉरेंस गैंग के ऊपर नकेल कसने का प्रयास करेगी. लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में पेश ना करके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Threat call to Businessman: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई के नाम से जयपुर के कारोबारी को रंगदारी की धमकी

थाने के बाहर हथियारबंद जवान तैनात- हथियारबंद जवान थाने के आसपास चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं. किसी भी व्यक्ति को थाने के पास रुकने नहीं दिया जा रहा है. जवाहर सर्किल थाने के चारों ओर पुलिस के हथियारबंद जवानों का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. बीते दिनों जयपुर के जी क्लब में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करके स्थानीय सूत्रों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

रंगदारी और फायरिंग मामले में पूछताछ - जवाहर सर्किल थाने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ जयपुर में व्यापारियों को फोन कर रंगदारी मांगने और जी क्लब फायरिंग मामले में होनी है. जयपुर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, अनमोल विश्नोई के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी. अन्य जिलों में दर्ज प्रकरणों में पूछताछ के लिए भी पुलिस अधिकारी जयपुर पहुंचकर उससे पूछताछ कर सकते हैं.

जी क्लब फायरिंग मामला - जयपुर के जी क्लब में 28 जनवरी को हुई फायरिंग मामले में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों में जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला, ऋषभ और एक अन्य शामिल है. इन बदमाशों ने जी क्लब पर 15 से ज्यादा गोलियां चलाई थी. चारों शूटर्स ने व्हाट्सएप कॉल करके पहले जी क्लब के मालिक से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. लेकिन क्लब मालिक के रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की थी. शूटरों के आगरा में छुपे होने की सूचना जयपुर पुलिस ने आगरा पुलिस को दी थी. इस दौरान लॉरेंस गैंग से जुड़े ऋतिक बॉक्सर का नाम भी इस वारदात में सामने आया था.

कई अन्य मामलों में लॉरेंस का हाथ - प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लॉरेंस गैंग के नाम पर रंगदारी के कई मामले सामने आए हैं. जयपुर की आदर्श नगर पुलिस भी कारोबारी को धमकी देकर वसूली की कोशिश के मामले में लॉरेंस को पहले पूछताछ के लिए ला चुकी है. उस दौरान लॉरेंस तिहाड़ जेल में बंद था. जहां गांधीनगर थाने लाकर उससे पूछताछ की गई थी.

लॉरेंस गैंग की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान - लॉरेंस के गुर्गों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस ने एक बड़ा अभियान चला रखा है. जवाहर सर्किल, हरमाड़ा, अशोक नगर, बनीपार्क, बजाजनगर, प्रताप नगर, जवाहर नगर इलाकों में रंगदारी के मामले सामने आए हैं. राजस्थान में एक अभियान चलाकर पुलिस सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग को फॉलो करने वाले युवाओं को भी कार्रवाई की जद में ले रही है. वहीं, इसकी गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है.

सलमान को धमकी और मुसेवाला की हत्या - पंजाब के पॉप सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई की संलिप्तता सामने आई थी. गैंगस्टर पर अभिनेता सलमान खान को धमकी देकर रेकी करवाने का भी आरोप है. लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी वांटेड है. इस वजह से लॉरेंस को समय-समय पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस रिमांड पर लेती रही है.

लॉरेंस के एडवोकेट की दलील - लॉरेंस विश्नोई के एडवोकेट दीपक चौहान की तरफ से दलील दी गई कि अगर जेल से कोई गैंग ऑपरेट किया जा रहा है या अपराध करने के लिए किसी को आदेश दिया जा रहा है तो जेल की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज होना चाहिए. लेकिन लॉरेंस विश्नोई खिलाफ ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं है. हालांकि पुलिस की ओर से दलील दी गई कि राजस्थान में कई आपराधिक घटनाओं में लॉरेंस विश्नोई की भूमिका सामने आई है. लिहाजा पुलिस पता लगाना चाहती है कि जो अपराधी जेल में बंद हैं, वो कैसे गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 16, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.