जयपुर. राजधानी की बनीपार्क थाना पुलिस ने गुरुवार को अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पूछताछ में बदमाश कई खुलासे कर रहे हैं. बदमाशों ने राजस्थान के अलावा गुजरात और एमपी में भी नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.
बदमाशों ने पूछताछ में यह भी बताया कि पहले वे गुजरात और एमपी में पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं. इसके बाद इन्होंने राजस्थान की ओर अपना रुख किया. चुराई गई राशि को बदमाश मौज मस्ती में या फिर जुएं में उड़ाया करते हैं. फिलहाल चारों बदमाशों से पुलिस की पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें : अजमेर : जीआरपी पुलिस थानों में दर्ज IPC प्रकरण 15 फीसदी बढे़, व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी
जयपुर वेस्ट डीसीपी कावेंद्र सागर ने बताया कि गिरोह का सरगना आनंद काफी शातिर है, जो गैंग के अन्य सदस्यों को ट्रेन में बैठा कर जयपुर लाता था. इसके बाद फिर अलग-अलग इलाकों में ये रेकी कर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. गैंग का सरगना आनंद खुद ताला तोड़ कर अंदर घुसता और साथ ही गैंग के एक सदस्य को बाहर ही खड़ा रखता था. जिससे किसी के आने पर या फिर जागे होने पर वो इशारा कर सके.
बता दें कि बदमाशों ने राजधानी के बनीपार्क, सदर, विधायकपुरी और अशोक नगर थाना इलाके में वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. इसके साथ ही अहमदाबाद और ग्वालियर में भी इस गैंग ने अनेक वारदातों को अंजाम दिया है.