ETV Bharat / state

जयपुर में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आगाज, प्रतिभागी करेंगे सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का गांवों में प्रचार - Gandhi Darshan Prashikshan Shivir in Jaipur

राजधानी जयपुर में मंगलवार से दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. शिविर के पहले दिन गांधी विचारकों ने उपस्थितजनों को संबोधित (Gandhi Darshan Prashikshan Shivir in Jaipur) किया.

Gandhi Darshan Prashikshan Shivir in Jaipur
Gandhi Darshan Prashikshan Shivir in Jaipur
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 5:03 PM IST

गांधी विचारक सतीश रॉय

जयपुर. जिला परिषद सभागार में मंगलवार को दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. इस शिविर में गांधी विचारकों ने अपने विचार रखे. साथ ही लोकतंत्र को बचाने और लोगों से नशे से दूरी बनाने की अपील की गई. इस प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से जिला स्तरीय गांधी दर्शन शिविर का आगाज किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद सीईओ जसमीत सिंह संधू ने की. कार्यक्रम में गांधी विचारक सतीश रॉय मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे. वर्तमान समय में गांधी के विचारों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है. गांधी विचारक धर्मवीर कटेवा ने कहा कि महात्मा गांधी नशे से नफरत करते थे. उन्होंने हमेशा ही जनता से शराब, तंबाकू जैसे नशों से दूर रहने की अपील की.

कटवा ने कहा कि हमें जात-पात भुलाकर भारत जोड़ने की बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधी के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. वे प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी के अनुशासन में उन्हें कहना और सुनना भी पड़ रहा है. वे गांधी जी के सामाजिक वातावरण के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. कटेवा ने कहा कि आज युवा नशे की प्रवृत्ति की ओर बढ़ रहे हैं, जो देश, समाज और परिवार के लिए घातक है.

इसे भी पढ़ें - Gandhi Darshan Training camp: विधानसभा अध्यक्ष जोशी बोले- अहिंसा से हासिल किया जा सकता है बड़े से बड़ा लक्ष्य

मुख्य वक्ता सतीश रॉय ने कहा कि गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत अक्टूबर 2021 में हुई थी. इसके बाद संभाग स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, बाद में जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए और आज अंतिम कड़ी में जयपुर में जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में प्रतिभागियों को गांधी के विचारों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि इसकी जानकारी आम जनता तक भी पहुंचे.

प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता कर रहे जिला परिषद के सीईओ जसमीत सिंह संधू ने कहा कि गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने के साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है. विभागवार योजनाओं की जानकारी देने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी शिविर में बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि शिविर में शामिल प्रतिभागी गांव ढाणियों में जाकर गांधी के विचारों को आम जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि मुख्य रूप से राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए सीएमएचओ ऑफिस से अधिकारियों को भी बुलाया गया है. इसके अलावा नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी जाएगी. ताकि वे इन योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं. गांधी विचारक सवाई सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया में लोग परेशानियों से घिरे हुए हैं और इन परेशानियों का विकल्प गांधी के विचार में ही है.

उन्होंने कहा कि आज लोगों में जातिवाद और धार्मिक भेदभाव बढ़ रहा है. साथ ही बेरोजगारी और बेरोजगार भी तेजी से बढ़े हैं. दुनिया इन सब का विकल्प गांधी के विचारों को मानती है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले एक सर्वे कराया गया था. जिसमें महानतम लोगों में गांधी को 66 फीसदी मत मिले थे. गांधी ने हमेशा ही अन्याय और अनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. आज नफरत का बाजार गर्म है और इस नफरत के बाजार में गांधी के विचार ही एक मात्र विकल्प है, जहां आम लोगों को राहत मिल सकती है. आज देश में लोग लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. इन सब से मिलकर लड़ने की आवश्यकता है. गांधीजी ने हमेशा ही शराबबंदी को लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि गांधीजी ने हमेशा शराब की आय को पाप की आय बताया है.

गांधी विचारक सतीश रॉय

जयपुर. जिला परिषद सभागार में मंगलवार को दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. इस शिविर में गांधी विचारकों ने अपने विचार रखे. साथ ही लोकतंत्र को बचाने और लोगों से नशे से दूरी बनाने की अपील की गई. इस प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से जिला स्तरीय गांधी दर्शन शिविर का आगाज किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद सीईओ जसमीत सिंह संधू ने की. कार्यक्रम में गांधी विचारक सतीश रॉय मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे. वर्तमान समय में गांधी के विचारों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है. गांधी विचारक धर्मवीर कटेवा ने कहा कि महात्मा गांधी नशे से नफरत करते थे. उन्होंने हमेशा ही जनता से शराब, तंबाकू जैसे नशों से दूर रहने की अपील की.

कटवा ने कहा कि हमें जात-पात भुलाकर भारत जोड़ने की बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधी के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. वे प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी के अनुशासन में उन्हें कहना और सुनना भी पड़ रहा है. वे गांधी जी के सामाजिक वातावरण के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. कटेवा ने कहा कि आज युवा नशे की प्रवृत्ति की ओर बढ़ रहे हैं, जो देश, समाज और परिवार के लिए घातक है.

इसे भी पढ़ें - Gandhi Darshan Training camp: विधानसभा अध्यक्ष जोशी बोले- अहिंसा से हासिल किया जा सकता है बड़े से बड़ा लक्ष्य

मुख्य वक्ता सतीश रॉय ने कहा कि गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत अक्टूबर 2021 में हुई थी. इसके बाद संभाग स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, बाद में जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए और आज अंतिम कड़ी में जयपुर में जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में प्रतिभागियों को गांधी के विचारों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि इसकी जानकारी आम जनता तक भी पहुंचे.

प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता कर रहे जिला परिषद के सीईओ जसमीत सिंह संधू ने कहा कि गांधीजी के विचारों को आत्मसात करने के साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है. विभागवार योजनाओं की जानकारी देने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी शिविर में बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि शिविर में शामिल प्रतिभागी गांव ढाणियों में जाकर गांधी के विचारों को आम जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि मुख्य रूप से राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए सीएमएचओ ऑफिस से अधिकारियों को भी बुलाया गया है. इसके अलावा नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी जाएगी. ताकि वे इन योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं. गांधी विचारक सवाई सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया में लोग परेशानियों से घिरे हुए हैं और इन परेशानियों का विकल्प गांधी के विचार में ही है.

उन्होंने कहा कि आज लोगों में जातिवाद और धार्मिक भेदभाव बढ़ रहा है. साथ ही बेरोजगारी और बेरोजगार भी तेजी से बढ़े हैं. दुनिया इन सब का विकल्प गांधी के विचारों को मानती है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले एक सर्वे कराया गया था. जिसमें महानतम लोगों में गांधी को 66 फीसदी मत मिले थे. गांधी ने हमेशा ही अन्याय और अनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. आज नफरत का बाजार गर्म है और इस नफरत के बाजार में गांधी के विचार ही एक मात्र विकल्प है, जहां आम लोगों को राहत मिल सकती है. आज देश में लोग लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. इन सब से मिलकर लड़ने की आवश्यकता है. गांधीजी ने हमेशा ही शराबबंदी को लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि गांधीजी ने हमेशा शराब की आय को पाप की आय बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.