जयपुर. हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व होता है. सभी को होली का इंतजार बेसब्री से होता है. होली के त्योहार पर सभी लोग एक दूसरे के साथ रंगों और फूलों से होली खेलते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार होलिका दहन 7 मार्च को, जबकि 8 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. इस बार होली के बाद ग्रहों की चाल से बहुत ही अच्छा राजयोग बनने जा रहा है. यह योग गजलक्ष्मी राजयोग के नाम से जाना जाता है. इस राजयोग से सभी सभी 12 राशियों में कुछ राशि वालों को बहुत ही अच्छा रहने वाला होगा.
होली के बाद गजलक्ष्मी राजयोग
वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल और राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है. ग्रहों की चाल के बदलने पर शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है जिसे कारण से जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. आपको बता दें कि इस साल कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. साल के पहले महीने में सबसे ज्यादा प्रभावी और धीमी चाल से चलने वाले ग्रह शनि ग्रह का राशि परिवर्तन हो चुका है. अब 13 महीनों में एक बार राशि बदलने वाले सबसे बड़े और शुभ ग्रह देवगुरु बृहस्पति अपनी राशि बदलेंगे.
पढ़ें. Monday Horoscope: जानें क्या कहता है आपका आज का राशिफल, क्या है शुभ रंग और अंक
22 अप्रैल 2023 को देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में गोचर करेंगे. गुरु पिछले लगभग 13 महीनों से अपनी स्वयं की राशि मीन में विराजमान थे. गुरु के मेष राशि में गोचर करने पर वहां पर पहले से चंद्रमा मौजूद रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब मेष राशि में गुरु और चंद्रमा दोनों ही एक राशि में होते हैं तो गजलक्ष्मी राजयोग बनता है. यह राजयोग शुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार गजलक्ष्मी राजयोग से कई राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी क्योंकि धन का लाभ होगा. अन्य साधनों से धन की प्राप्ति होगी.
पढ़ें. सोमवार को भगवान शिव की पूजा आराधना से मिलता है यह प्रतिफल, आज है विशेष संयोग
मेष राशि: होली के बाद मेष राशि में गुरु-चंद्रमा की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा. यह राजयोग आपकी राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है. इससे आपको आर्थिक मोर्चे पर मजबूती मिलेगी. धन लाभ के बेहतीन मौके मिलेंगे. नौकरीपेशा जाताकों के प्रमोशन और आय में इजाफा देखने को मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी और भाग्य का साथ मिलेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लोगों को भी गुरु-चंद्रमा से बना गजलक्ष्मी राजयोग अच्छा समय का संकेत है. भाग्य का साथ मिलने से इस दौरान कई तरह के रुके हुए काम पूरे होंगे. व्यापारी वर्ग को व्यापार में मुनाफा और अनेक तरह की लाभ की संभावनाएं पैदा होंगी. जो काम पिछले कई दिनों या फिर महीनों से फंसे हुए थे वे अब आसानी के साथ पूरे होंगे.
धनु राशि: मेष राशि में बना गजलक्ष्मी राजयोग धनु राशि वालों के लिए शुभ और सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है. धन के अच्छे स्त्रोत दिखाई देंगे. करियर में तरक्की मिलने की संभावना है जो लोग नौकरी बदलना चाह रहे हैं उनकी नौकरी के लिए एक साथ कई अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. व्यापार में आपकी ओर से बनाई गई योजना अब जमीन पर दिखाई देने लगेगी.