जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित एपीटीसी सेंटर में पढ़ने के लिए अब छात्रों को जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. एनएसयूआई के स्थापना दिवस के मौके पर सीएम अशोक गहलोत निशुल्क कक्षाओं की शुरुआत करेंगे. एनएसयूआई की स्थापना दिवस के मौके पर छात्रों को ये सौगात मिलेगी.
राजस्थान विश्वविद्यालय में बीते 44 वर्षों से भारतीय प्रशासनिक सेवा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्र संचालित है. जिसने कई आईएएस और आरएएस दिए हैं. यहां आरएएस, आरजेएस की प्रिपरेशन के लिए छात्रों से 20 हजार, जबकि आईएएस प्री के लिए 25 हजार और नेट, सेट, जेआरएफ की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 हजार फीस ली जाती है. लेकिन छात्रों के नाम पर टेबल-कुर्सी और ब्लैक बोर्ड के अलावा कुछ नहीं मिलता.
हालांकि, एपीटीसी विभाग के निदेशक प्रो. राम सिंह चौहान ने यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को डवलप करने के लिए प्रशासन से को 10 लाख का प्रस्ताव बनाकर भेजा था. लेकिन उसे स्वीकृति नहीं मिली. हालांकि अब एनएसयूआई के साथ मिलकर एक सामाजिक संस्थान छात्रों को निशुल्क एजुकेशन देने के लिए आगे आई है. एनएसयूआई प्रवक्ता अमरदीप परिहार ने बताया कि एनएसयूआई के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आईएएस-आरएएस जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग देने का काम शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - एडीजी क्राइम दिनेश एमएन छात्रों से बोले, जिंदगी कितना भी परेशान करे, लेकिन आप डटकर कहना हम झुकेंगे नहीं
एनएसयूआई के साथ मिलकर इंडिया संस्थान ये पहल करने जा रही है. यूनिवर्सिटी के बाद राजस्थान के 453 कॉलेजों और सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी ये कोचिंग कक्षाएं संचालित करने की प्लानिंग है. इसके साथ ही सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में ही विवेकानंद गार्डन में सीएम अशोक गहलोत के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें उनके जीवनकाल और उनके कार्यकाल के दौरान योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. अमरदीप ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने एनएसयूआई से अपनी छात्र राजनीति शुरू करते हुए राजनीति में अनेक आयाम छुए. उनकी इस जर्नी और उनकी योजनाओं को प्रदर्शनी के जरिए छात्रों के बीच रखा जाएगा.