जयपुर. जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टैंकर में से इंधन और केमिकल चुराने वाली गैंग के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि शाहपुरा के पास एक ढाबे पर टैंकर में से केमिकल और तेल चुराने वाली गैंग काफी लंबे समय से सक्रिय है. जिस पर जयपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम ने मौके पर दबिश दी और गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर बदमाशों को तेल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.
सूचना मिलने पर स्पेशल टीम वहां पर पहुंची तो उन्हें शाहपुरा के पास जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक ढाबे पर 28 टन सोयाबीन के तेल से भरा हुआ टैंकर खड़ा हुआ मिला. टैंकर में से गैंग के सदस्य तेल चुराकर विभिन्न पीपों और ड्रम में भर रहे थे. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर 4 बदमाशों को दबोच लिया. इस दौरान दो बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पढ़ें- अजमेर: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, नगदी सहित आभूषण किए चोरी
गौरतलब है कि पहले भी जयपुर जिला ग्रामीण एसपी को शाहपुरा थाने की मिलीभगत के चलते हाईवे पर से टैंकर में चोरी करने की सूचनाएं मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए शाहपुरा थाना प्रभारी का तबादला कर दिया गया था. वहीं कुछ अन्य स्टाफ में भी फेरबदल किया गया, वहीं इस बार पुलिस की मेहनत रंग लाई और चोर पुलिस के गिरफ्त में हैं.